नवरात्रि की नवमी तिथि को माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, इस दिन को महानवमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भक्तों के द्वारा कन्या पूजन भी किया जाता है और साथ ही नवरात्रि के 9 दिनों के व्रत का समापन भी इसी दिन होता है।
नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा करके तो आप लाभ प्राप्त कर ही सकते हैं, साथ ही कुछ उपाय करके भी सुख-समृद्धि आपके जीवन में आती है। नवमी के दिन आप कुछ उपाय कर जीवन के संकटों को दूर कर सकते हैं और मां की कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
मजबूत आर्थिक स्थिति : अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं. आप नवमी के दिन माता रानी को लाल रंग का फूल अर्पित करें और भक्तिभाव से श्रीसुक्तम का पाठ करें. इसके अलावा शंख और कौड़ियों की पूजा करके भी आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं.
बीमारियों से छुटकारा : घर-परिवार में कोई काफी समय से बीमार है और दवा का भी असर नहीं हो रहा है तो नवमी के दिन घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में घी का दीपक जलाएं और मां दुर्गा का ध्यान दें. इससे जगत जननी आप पर कृपा बनाए रखेंगी और स्वस्थ्य शरीर का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मनोकामना पूर्ति : दुर्गा नवमी के दिन आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति दुर्गासप्तशती का पाठ श्रद्धाभाव से करता है उसकी मनोकामना पूरी होती हैं और मानसिक शांति बनी रहती है.
दांपत्य जीवन में परेशानियां : अगर आपके दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां आ रही हैं तो नवमी के दिन शादीशुदा महिलाओं को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है.
ग्रह दोष होंगे दूर : नवरात्रि की नवमी तिथि को अगर आप 5 कौड़ियां लें और इन्हें लाल कपड़े में बांधकर किसी पात्र में रखकर तुलसी के पौधे के पास रख दें, तो ग्रह दोष दूर होते हैं. इस उपाय को करने से शनि-राहु-केतु से जुड़े बुरे प्रभाव समाप्त होने लगते हैं और आपके जीवन में संतुलन आता है.
मिलेगी सफलता : नवरात्रि की नवमी तिथि को बहुत ही खास माना जाता है। इन उपायों से तो आप लाभ प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही अगर कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो इस दिन से करना चाहिए। इस दिन से नए कार्य की शुरुआत अगर आप करते हैं तो आपको उसमें सफलता प्राप्त होती है।