घर पर फूलों से बनाएं होली के लिए नेचुरल गुलाल

बच्चे-बड़े सभी में होली का एक अलग ही उत्साह होता है। लेकिन केमिकल वाला गुलाल होली का मजा किरकिरा करके रख देता है। इसलिए घर पर हर्बल गुलाल बनाएं, खुशियां फैलाये। 

लाल गुलाल लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करें। इसके लिए गुड़हल के फूलों को सुखा कर पीस लें। गीला रंग-बिरंगा पानी बनाने के लिए अनार के छिलकें उबालें। अनार के छिलकों से लाल रंग निकल जाए तो इस पानी में ठंडा पानी मिलाकर ढेर सारा रंगीला पानी बनाया जा सकता है।

पीला गुलाल पीला हर्बल रंग बनाने के लिए हल्दी को बेसन में मिला लें। बेसन की मात्रा हल्दी से दोगुनी रखें। आपका गुलाल तैयार हो जाएगा। आप गेंदे के फूलों को सुखाकर और पीसकर भी पीला रंग तैयार कर सकते हैं। 

गुलाबी गुलाल हल्का या गहरा गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकुंदर का इस्तेमाल करें। चुकुंदर काटकर पीस लें और गूदे को चावल या गेहूं के आटे में मिलाकर सुखा लें, गुलाल बन जाएगा। इसके अलावा चुकुंदर को उबालकर इसके पानी को भी होली में रंग खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हरा गुलाल हरे रंगे का गुलाल पिसी हुई मेहंदी को आटे में मिलाकर बनाया जा सकता है। इसके अलावा नीम या पालक के पत्ते भी काम आ सकते हैं। इन पत्तों को पानी में भिगोकर भी रंग बना सकते हैं। 

नीला गुलाल घर में सफेद कपड़ों पर लगाने वाला नील नीले रंग के गुलाल में प्रयोग कर सकते हैं या नीले हिबिस्कस के फूल ले सकते हैं। इन फूलों को सुखाकर और पीसकर गुलाल तैयार करें। इसके अलावा इंडिगो को आटे में मिलाकर भी गुलाल बनाया जा सकता है. 

नीला गुलाल घर में सफेद कपड़ों पर लगाने वाला नील नीले रंग के गुलाल में प्रयोग कर सकते हैं या नीले हिबिस्कस के फूल ले सकते हैं। इन फूलों को सुखाकर और पीसकर गुलाल तैयार करें। इसके अलावा इंडिगो को आटे में मिलाकर भी गुलाल बनाया जा सकता है.