गर्लफ्रेंड है रूठी हुई,  मनाने के लिए काम आएंगे ये खास टिप्स

रिश्ता चाहे कोई भी हो रूठना-मनाना तो लगा ही रहता है, लेकिन बात जब गर्लफ्रेंड को मनाने की आती है तो यह कोई आसान काम नहीं होता। लड़कियां बहुत नाजुक स्वभाव की होती हैं, जिस वजह से लड़कों को ऐसे समय में समझदारी से पेश आने की जरूरत होती है।

नाराज गर्लफ्रेंड को मनाना व उसके चेहरे पर मुस्कान लाना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में नीचे हम नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से उनकी नाराजगी दूर कर सकते हैं।

रिश्तों में मजबूती रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे को समझना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है. साथ रहते, वक्त बिताते, घूमते-फिरते, कभी-कभी कुछ बातें एक-दूसरे को बुरी लग जाती है, जो हमें पता नहीं चल पाता है. चुप रहने से अच्छा है आप बिगाड़ी बातों को ठीक करने की कोशिश करें.

कम्युनिकेशन जरूरी   गर्लफ्रेंड की नाराजगी होने की वजह आपको हमेशा पूछनी चाहिए, ताकि पता चले उसे आपकी कौन सी बात बुरी लगी है। आपस में कम्युनिकेशन होना काफी जरूरी होता है, इसलिए आपको लगातार बात करनी चाहिए.

स्पेशल फील कराएं  अपनी गर्लफ्रेंड को ये बताएं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं और आप इस रिश्ते को जिंदगीभर प्यार और ईमानदारी के साथ निभाना चाहते हैं. गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उससे ये बातें कहना बहुत असरदार रहेगा.

मिलकर समाधान निकाले  काफी कपल ऐसे भी होते हैं, कि गुस्सा हैं, तो महीनों तक बात नहीं करते हैं. ये सभी चीजें काफी गलत होती है. अगर आप नाराज हैं तो सामने वाले को बताएं औऱ दोनों मिलकर उसका समाधान निकाले. दोनों को अपनी-अपनी बातों को रखने का मौका मिलना ही चाहिए.

सॉरी बोल सकते हैं  अगर आपको लगता है, जिस बात से वो नाराज है और उसमें आपकी गलती है, तो आपको गलती महसूस करके आगे बढ़कर सॉरी बोल सकते हैं और नाराजगी को दूर कर सकते हैं. लड़ाई में भी आपको ऐसा कुछ नहीं बोलना है, जिससे आपका रिश्ता खराब हो सके.

रिश्ते को समय दें  आप चाहे तो उनकी पसंद की कोई चीज या उनको स्पेशल फील भी करवा सकते हैं. रिश्ते में आपको समय देना जरूरी होता है वरना इसी बात पर लड़ाई-झगड़े ज्यादा होने लगते हैं. समय-समय पर उनको स्पेशल फील करके हग करना चाहिए.