इसरो सैटेलाइट ने भेजी पृथ्वी की तस्वीर
मौसम विज्ञान सैटेलाइट
इसरो की मेटियोरोलॉजिकल यानी मौसम विज्ञान सैटेलाइट INSAT-3DS ने पृथ्वी की पहली तस्वीर भेजी है.
INSAT-3DS इसरो ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इमेज लेने में INSAT-3DS के इमेजर और साउंडर पेलोड की मदद ली गई.
वेदर फोरकास्ट इस डेटा से भारतीय वैज्ञानिकों को मेटियोरोलॉजिकल स्टडी और मौसम पूर्वानुमान (वेदर फोरकास्ट) में मदद होगी.
कब हुई थी लॉन्च? INSAT-3DS सैटेलाइट को 17 फरवरी, 2024 को सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था.
कई तरह का डेटा सैटेलाइट के पेलोड से 40 तरह का डेटा मिलता है जिसमें भूमि की सतह का तापमान, कोहरे की तीव्रता शामिल है.
क्लाइमेट मॉनिटरिंग इकट्ठा किए गए डेटा से एटमोस्फेरिक प्रोसेस और क्लाइमेट मॉनिटरिंग में भी मदद होगी.
सटीक जानकारी आधुनिक तकनीकों से लैस इसरो की यह सैटेलाइट 10 साल मौसम की सटीक जानकारी देगा.