विनेश फोगाट समेत पूरे देश को आज बड़ा झटका लगा है। इतने दिनों के लम्बे इंतज़ार के बाद भी भारत की सिल्वर मैडल मिलने की उम्मीद आज टूट गयी। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अर्जी CAS द्वारा खारिज कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा।
बता दें कि विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण गोल्ड मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद विनेश फोगाट ने 7 अगस्त 2024 को CAS को अर्जी दायर करते हुए सिल्वर मेडल की अपील की थी।
वहीं पी टी उषा ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के खिलाफ पहलवान विनेश फोगट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में एकमात्र मध्यस्थ के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।