Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ग्रामीण ने JE को मारा थप्पड़, इस वजह से था...

रोहतक में ग्रामीण ने JE को मारा थप्पड़, इस वजह से था नाराज 

रोहतक में रजबाहा टूटने से हुए जलभराव की वजह से गुस्से में ग्रामीण, गांव सुंदरपुर में नाला ठीक करने गई जलसंचार विभाग की टीम के JE को खेतों में जलभराब से गुस्साए ग्रामीण ने मारा थप्पड़

रोहतक। रोहतक में गांव सुंदरपुर के एक ग्रामीण ने जलसंचार विभाग के जेई को थप्पड़ जड़ दिया। घटना उस समय हुई जब ड्रेन नंबर 8 का नाला टूटने से खेतों में जलभराव हो गया और जलसंचार विभाग की टीम खेतों में जायजा लेने के लिए पहुंची। तभी कार्यों में देरी की वजह से खराब हुई फसल को देख एक ग्रामीण को गुस्सा आ गया। उसने पहले तो टीम के साथ झगड़ा किया और फिर JE को ही थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही अन्य स्टाफ के साथ झगड़ा किया।

नाला टूटने के बाद उसे जेसीबी की मदद से ठीक करते हुए

मामले के अनुसार जल सेवाएं विभाग की टीम गांव सुंदरपुर के पास टूटे हुए नाले को ठीक करने के लिए गई थी, लेकिन खेतों में जलभराव को देखकर ग्रामीण गुस्से में आ गए और उनका विरोध किया।जल सेवाएं भालौट उपमंडल अधिकारी (SDO) उदयभान सांगवान ने बताया कि गांव सुंदरपुर के पास ड्रेन नंबर 8 के साथ लगता नाला टूट गया था। जिसके कारण काफी जमीन में जलभराव हो गया। मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। इधर, सूचना पर जेई मनोज कुमार व उनकी टीम फील्ड स्टाफ के साथ लेबर उसे ठीक करने के लिए गई।

जब टीम गांव सुंदरपुर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। गांव सुंदरपुर निवासी नवाब ने जेई के साथ झगड़ा करते हुए थप्पड़ मार दिया। साथ ही स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया और ड्यूटी में भी बाधा डाली। जिसके कारण नाला ठीक करने का काम भी प्रभावित हुआ। इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपी नवाब के खिलाफ सरकार कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular