Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में शादी समारोह से गांव के युवक ने किया बच्ची का...

रोहतक में शादी समारोह से गांव के युवक ने किया बच्ची का अपहरण, पीछा करने पर नहर के पास छोड़ हुआ फरार

गली में बच्चो के साथ खेलने के दौरान गांव गढ़ी बल्ब निवासी युवक चांद साढ़े चार वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर अपनी स्कूटी पर बैठा ले गया। जब उन्हें अपनी बच्ची नहीं मिली तो तलाश शुरू कर दी।

रोहतक। रोहतक के गांव लाहली में एक शादी समारोह से एक चार साल की बच्ची का दिन दहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची अपने माता पिता के साथ समारोह में भाग लेने के लिए आई थी। तभी गांव का एक युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर स्कूटी पर अपने साथ ले गया। युवक नशे में धुत था, उसने जब बच्ची को उठाया तब वह गली में खेल रही थी। परिजनों ने उसका पीछा किया तो वह नहर के पास छोड़कर फरार हो गया। बच्ची के पिता ने कलानौर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव गढ़ी बल्ब निवासी भालाचंद ने बताया कि 14 अप्रैल शुक्रवार को गांव लाहली में एक शादी का कार्यक्रम था। उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने दोनों बच्चों व पत्नी के साथ गया हुआ था। उनकी बेटी करीब साढ़े 4 वर्षीय तन्वी भी शादी समारोह में उनके साथ शामिल हुई थी जो कि अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए गली में चली गई। इसी दौरान गांव गढ़ी बल्ब निवासी युवक चांद उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपनी स्कूटी पर बैठा ले गया। जब उन्हें अपनी बच्ची नहीं मिली तो तलाश शुरू कर दी।

गांव के आसपास के एरिया में खोजते हुए उन्हें पता चला कि चाँद उसे गढ़ी नहर की तरफ जाते हुए देखा है जो स्कूटी पर तन्वी को लेकर जा रहा था। परिजनों ने चांद का पीछा किया तो वह नहर के पास मिला जो स्कूटी पर तन्वी को लेकर जा रहा था। जब चांद को पकड़ा तो वह नशे में धुत था और मौका पाकर तन्वी को वहां छोड़कर फरार हो गया। वहां से बच्ची सकुशल मिल गई।

भालाचंद ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी चांद वहां शादी में आई हुई उसकी बेटी को लेकर खाने की चीज दिलाने के बहाने ले गया था। इस दौरान भी मना कर दिया था कि वह तन्वी को ना लेकर जाए। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया। भालाचंद ने बताया कि जब उसे पता लगा कि उसकी बेटी को चांद लेकर गया है तो उसने उसके पास फोन किए, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular