Wednesday, October 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वैश्य बीएड कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के अंतिम दिन हंगामा

रोहतक में वैश्य बीएड कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के अंतिम दिन हंगामा

बीएड में दाखिले के अंतिम दिन विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां रिक्त 49 सीटों में पांच एडेड व 44 सेल्फ फाइनेंस की सीटों पर कुल 105 आवेदन आए। इनमें से 19 सीटी कला व वाणिज्य एवं 25 सीटें विज्ञान की रही।

रोहतक। रोहतक में वैश्य बीएड कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के दिन हंगामा हो गया। यहां प्रबंधन के कुछ लोगों के काउंसिलिंग में शामिल होने व वगैर हस्ताक्षर की मेरिट लगाने पर कुछ लोगों ने एतराज जताया। इधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. तरुणा मल्होत्रा ने नियमानुसार निष्पक्ष ढंग से काउंसिलिंग व दाखिले किए जाने का दावा किया है।

बीएड में दाखिले के अंतिम दिन विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां रिक्त 49 सीटों में पांच एडेड व 44 सेल्फ फाइनेंस की सीटों पर कुल 105 आवेदन आए। इनमें से 19 सीटी कला व वाणिज्य एवं 25 सीटें विज्ञान की रही। इन सीटों के लिए मेरिट सूची 77 प्रतिशत तक पहुंची। दाखिला प्रक्रिया के तहत कॉलेज प्रशासन ने मेरिट सूची जारी की। इसकी एक प्रति विद्यार्थियों के लिए चस्पां कर दी गई।

इस सूची पर किसी के हस्ताक्षर नहीं थे। वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान नवीन जैन ने आपत्ति जताते हुए हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होने की बात कही। इस मामले में प्राचार्य को नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें प्रधान ने प्राचार्य से हस्ताक्षर नहीं करने का कारण भी पूछा है। यही नहीं, दाखिला प्रक्रिया के तहत चल रही काउंसिलिंग में प्रबंधन के कुछ लोग भी शामिल रहे। जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं होना चाहिए।

वैश्य बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. तरुणा मल्होत्रा ने कहा कि कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। दाखिला प्रक्रिया नियमानुसार निष्पक्ष ढंग से चली। रिक्त सीटों के लिए 105 आवेदन आए थे। इन आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची जारी कर योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया। संस्थान प्रबंधन के अधिकारी मेरे वरिष्ठ हैं। ये कभी भी कहीं भी आ जा सकते हैं। इन्हें मैं नहीं रोक सकती।

वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान नवीन जैन ने कहा कि कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के तहत संस्थान प्रबंधन के सदस्य काउंसिलिंग में शामिल थे। प्रबंधन प्रक्रिया पर नजर तो रख सकता है, मगर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular