Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशमात्र 18 मिनट पहुंचेंगे नोएडा से फरीदाबाद, दोनों इंडस्ट्रियल शहरों को जोड़ेगा...

मात्र 18 मिनट पहुंचेंगे नोएडा से फरीदाबाद, दोनों इंडस्ट्रियल शहरों को जोड़ेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Noida Faridabad Greenfield Expressway: जल्द ही उत्तर प्रदेश के लोगों को हरियाणा जाने में काफी आसानी होगी। न्यू नोएडा को जल्द ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए फरीदाबाद से जोड़ा जाएगा। इस सड़क के बनने से फरीदाबाद इंडस्ट्रियल सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चोला के बीच की दूरी कम हो जाएगी। दोनों औद्योगिक शहर करीब आएंगे। यह फरीदाबाद, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को भी जोड़ेगा।

यमुना प्राधिकरण ने चोला औद्योगिक क्षेत्र को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ने के क्रम में बुलंदशहर के 55 गांवों को शामिल किया है। एक्सप्रेसवे चोला रेलवे स्टेशन को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा। यह फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। इसका मतलब चोल क्षेत्र से सीधा जुड़ाव है। सड़क बनाने वाली कंपनी को 2024 तक एक्सप्रेस-वे पूरा करने को कहा गया है। ट्राइसिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

एक्सप्रेसवे 31 किलोमीटर लंबा होगा। यमुना सिटी के लोग 18 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। यह 6 लेन की सड़क होगी। बाद में इसे आठ लेन तक बढ़ाया जाएगा। एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को इस काम के लिए 1660.50 करोड़ रुपये मिले हैं। यह एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ से शुरू होगा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से जुड़ जाएगा। इसका समापन नोएडा एयरपोर्ट पर होगा। यह चंदावली, सोतई, शाहपुरा, फफूदा, छायासा, हीरापुर, मोहना, बागपुर कलां और झुप्पा होते हुए गुजरेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular