Friday, March 29, 2024
Homeदेशमहिला यात्री के सिर पर टॉयलेट करने वाला TTE हुआ सस्पेंड, रेलमंत्री...

महिला यात्री के सिर पर टॉयलेट करने वाला TTE हुआ सस्पेंड, रेलमंत्री ने कहा घटना बर्दास्त करने लायक नहीं 

TTE Urinated: ट्रेन में महिला यात्री के साथ अभ्रदता करने वाले टीटीई (TTE) के खिलाफ भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा एक्शन लेते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। रविवार की रात लखनऊ में अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में एक बहुत ही शर्मनाक वारदात हुई। शराब के नशे में चूर एक टीटीई ने महिला यात्री के सिर पर (TTE Urinated) टॉयलेट कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी टीटीई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

रेल मंत्री ने कहा घटना बर्दास्त के बाहर (TTE Urinated)

घटना की खबरें मीडिया में प्रसारित होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने तुरंत आरोपी टीटीई को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया। इस घटना पर उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था। उनका इस तरह का व्यवहार काफी शर्मनाक है। जिससे पूरे रेलवे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इस मामले पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाला जाता है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 

आरोपी टीटीई पर आईपीसी की धारा 354-ए, 352 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मुन्ना कुमार ड्यूटी पर नहीं थे।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1635591747379302401

क्या है पूरी घटना 

ट्रेन में अपने पति के साथ सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था। महिला के शोर मचाने पर उसके पति और वहां मौजूद दूसरे यात्रियों ने शोर मचाया। आरोपी टीटीई को दबोच कर लखनऊ जीआरपी को सौंप दिया गया।

केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिला 18 महीनों का बकाया डीए

https://garimatimes.in/dearness-allowance-central-employees-did-not-get-da-due-for-18-months/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular