Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणाहिसारअकेलेपन से परेशान महिला ने लगाई खुद को आग, पति की हो...

अकेलेपन से परेशान महिला ने लगाई खुद को आग, पति की हो चुकी है मौत, मेडिकल कॉलेज रेफर

जगदीश कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय सीमा की दो बार शादी हुई लेकिन दोनों ही बार पति की मौत हो गई। उसकी कोई संतान भी नहीं थी। जिसके चलते वह घर पर अकेली रहती थी और पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

हांसी। अकेलेपन की तुलना अक्सर खाली, अवांछित और महत्वहीन महसूस करने से की जाती है। आज इसी अकेलेपन के चलते हांसी शहर की जगदीश कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक 30 वर्षीय महिला ने अपने घर में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर आत्म हत्या के प्रयास किया। जिसमे वह बुरी तरह झुलस गई। महिला द्वारा स्वयं को आग लगाए जाने के बाद मचाए गये शोर को सुनकर आस-पास के पड़ोसी उसके घर पहुंचे और डायल 112 व फायर ब्रिगेड स्टेशन पर फोन किया।

इसी दौरान महिला के कपड़ों में लगी आग को अपने उस स्तर पर बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग से झुलसी हुई महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार आग लगने से महिला का शरीर 100 प्रतिशत तक झुलसा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय सीमा के पति की कुछ साल पहले पहले मौत हो गई थी और उसकी कोई संतान भी नहीं थी। जिसके चलते वह घर पर अकेली रहती थी और पिछले कुछ महीनों से वह अकेलेपन की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहती थी और किसी से अधिक बातचीत नहीं करती थी। सीमा के पड़ोसियों के अनुसार सीमा ने शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली और मकान की छत पर चढ़कर शोर मचाने लगी।

सीमा को आग की लपटों से घिरे देख आस-पास के लोगों ने डायल 112 दमकल विभाग और एंबुलेंस को फोन कर महिला द्वारा आग लगाए जाने की सूचना दी और उसके ऊपर कंबल व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर सबसे पहले डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

विडंबना है कि महिला की 2 बार शादी हो चुकी है और दोनों ही पतियों की मौत हो चुकी है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसी महिला बार बार एक व्यक्ति का नाम ले रही थी। सीमा के मामा के लड़के हर्षित ने बताया कि पहले सीमा की शादी रोहतक में हुई थीं, लेकिन उसके पति का निधन हो गया। उसके बाद सीमा की दूसरी शादी हांसी की जगदीश कॉलोनी में हुई। यहां भी उसके पति की मौत हो गई। सीमा का पूरा परिवार जींद में रहता है। अब वह अपने घर में अकेली रहती थी। सीमा के परिजनों को उसके जलने की सूचना दी गई, मगर अभी तक उनका परिवार नहीं पहुंचा।

बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से त्रस्त आकर महिला ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है कि आखिर सीमा ने आग किन कारणों से लगाई है। वहीं डॉक्टर कामिंद मोंगा ने बताया कि डायल 112 की टीम महिला को जली अवस्था में लेकर पहुंची थी। उनको प्राथमिक देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular