Wednesday, October 4, 2023
Homeहरियाणारोहतकखोखराकोट छावनी में तब्दील, नशा तस्करों पर रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई,...
- Advertisment -

खोखराकोट छावनी में तब्दील, नशा तस्करों पर रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढहाये अपराधियों के मकान

रोहतक। रोहतक पुलिस ने शनिवार सुबह खोखराकोट को छावनी में तब्दील कर दिया। देखते ही देखते 500 जवानों को तैनात कर दिया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी और निगम अधिकारी बुलडोजरों के साथ पहुंच गए और नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया। कई साल से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय अपराधियों के मकान ढहाए गए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

नगर निगम की टीम सुबह ही खोखरा कोट पहुंची। खोखरा कोट में पहुंचकर अवैध निर्माण को चिह्नित किया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई। निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई के लिए करीब 60 कर्मचारी सुबह ही निगम कार्यालय में बुला लिए थे। हालांकि किसी को यह नहीं बताया कि कहां कार्रवाई होनी है। सुबह ही कर्मचारी पहुंचे। इसके बाद पुलिस बल भी पहुंच गया। निगम की फिलहाल कार्रवाई जारी है।

नशा तस्कर नियाली कौर का मकान तोड़ते हुए जेसीबी नशा तस्कर नियाली कौर का मकान तोड़ते हुए जेसीबी

खोखराकोट की सबसे बड़ी नशा तस्कर नियाली कौर की 600 गज में बनी अवैध कोठी को सबसे पहले ढहाया गया है। इस निर्माण को ढहाने के लिए तीन बुलडोजर लगाए गए। बता दें नशा तस्कर नियाली कौर पिछले दो साल से जेल में बंद है। प्रशासन द्वारा की गई इस करवाई का परिवार विरोध करता रहा लेकिन पुलिस ने किसी को भी आगे नहीं आने दिया।  पुलिस की घेरेबंदी का अंदाजा इसी से लगाया कि पुलिस का घेरा तोड़कर कोई अंदर नहीं जा सकता था। किसी भी विरोध को देखते हुए वीडियोग्राफी भी कराई गई। मौके पर डीएसपी डॉ रविंद्र सिंह और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। रोहतक में यह पहली बार है जब किसी अपराधी पर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इससे पहले बैंक खाते और संपत्ति केस से अटैच करने की कार्रवाई भी पहली बार रोहतक पुलिस ने की थी।

नगर निगम की कार्रवाई की सूचना लीक न हो, इसके लिए गोपनीयता बरती गई। कर्मचारियों को माता दरवाजा चौक के निकट कार्रवाई करने का संदेश दिया गया। इसलिए कर्मचारी पहुंच गए। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पुरातत्व विभाग की जमीन पर एक परिवार का कब्जा है, यहां 600 गज जमीन में घर, बाउंड्री आदि का निर्माण कर लिया है।

मामले के अनुसार, खोखराकोट क्षेत्र में कई दशक से नशे की तस्करी की जा रही है। नशे के तार पंजाब से लेकर यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर यहां सप्लाई किए जाते हैं। इसके बाद निहाली और उसके कई रिश्तेदार नशा युवाओं को बेचते थे। पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कई बार जेल भेज चुकी है लेकिन आरोपित नशा तस्करी छोड़ने को तैयार नहीं है।

पुलिस का आरोप है कि निहाली और उसके रिश्तेदारों ने नशीले पदार्थ बेचकर लाखों रुपए की संपत्ति जमा कर ली है। इसके अलावा उनके बैंक खातों में भी लाखों रुपए जमा है। पुलिस ने पिछले दिनों नशा तस्करों की संपत्ति और बैंक खाते सीज कर दिए थे। इसके बाद रोहतक में पहली बार मकान तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान पुरानी सब्जी मंडी थाना के प्रभारी विजेंदर सिंह, सिटी थाना प्रभारी देशराज सिंह दलबल समेत मौके पर मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular