Wednesday, April 24, 2024
Homeहरियाणाजींदनेशनल हाईवे 152-D पर दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से जिंदा...

नेशनल हाईवे 152-D पर दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से जिंदा जली गर्भवती

नेशनल हाईवे 152-D पर एक दंपति बाला जी के दर्शन कर अपनी गाड़ी से पानीपत जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे गाड़ी में सिवाहा और धड़ोली के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में गर्भवती सीमा फंस गई और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

जींद। नेशनल हाईवे 152-D पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। करीब 6 बजे एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कार में पति पत्नी सवार थे जो राजस्थान स्थित बाला जी के दर्शन कर लौट रहे थे। आग लगते ही गाड़ी में गर्भवती महिला फंस गई और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, जबकि पति ने बाहर कूद कर जान बचा ली। हादसा जींद के पास गांव सिवाहा तथा धडोली के बीच नेशनल हाईवे 152-D पर हुआ। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र उसकी गर्भवती पत्नी सीमा (25) बालाजी से दर्शन कर वापस आ रहे थे। नेशनल हाईवे 152-D पर वह नारनौल से अपनी गाड़ी को हाईवे पर चढ़ाकर जींद की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब 6 बजे गाड़ी में सिवाहा और धड़ोली के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सीमा फंस गई और आग की लपटों में घिरने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाई और उसका शरीर सीट पर ही पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

रिटज गाड़ी ड्राइव कर रहे जितेंद्र पूरी तरह से सुरक्षित है। वह किसी तरह गाड़ी से बच निकलने में कामयाब हो गया। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गाड़ी में आग किस तरह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया, पुलिस ने घटनास्थल से दूसरी गाड़ी का टूटा हुआ बंपर भी मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है, दूसरी गाड़ी से टकराकर गाड़ी में आग लगी है। फिलहाल पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया की गाड़ी में गर्भवती महिला की जलने से मौत हो गई! जबकि उसका पति बाल बाल बच गया। यह भी बात सामने आई है कि कार की ट्रक से टक्कर हुई थी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular