Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणा'भारत जोड़ो यात्रा' के कारण हरियाणा में यातायात रहेगा प्रभावित, यहां पढ़ें...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के कारण हरियाणा में यातायात रहेगा प्रभावित, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा आज बुधवार सुबह 6:00 बजे हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है। 23 दिसंबर तक भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरेगी। नूंह से हरियाणा में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को गुरुग्राम और नूंह में ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र सिंह ने कहा, “गुरुग्राम के भीतर और गुरुग्राम से दिल्ली तक यातायात प्रभावित होने की संभावना नहीं है। हमने संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी और नाका प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और यातायात मार्गों में आवश्यक बदलाव किए हैं ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।”

गुरुग्राम पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, श्री राहुल गांधी सांसद लोकसभा की भारत जोड़ो यात्रा गांव रोज का मैव जिला नूह से तहसील सोहना, गुरुग्राम में 22/2/22 को प्रवेश करेगी। जिसमें काफी संख्या में पैदल यात्री व वाहनों के आने की संभावना है। जिस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी व नाका इंचार्ज को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं व गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायत रूट में आवश्यक बदलाव किए गये है ताकि आमजन को किसी समस्या का सामना ना करना पढ़े। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि दिनांक 22/2/ 2022 समय सुबह 6:00 am से दिनांक 23/2 /2022 को सुबह 8:00 am तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी व आवश्यक दिशानिर्देशो का पालन करें।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
1. Route- गुरुग्राम टू सोहना – मेवात – पलवल : गुरुग्राम से दमदमा मोड़ से बाई तरफ जाकर
गांव दौला से वेस्टर्न चौक बल्‍लभगढ़ रोड होते हुए सिलानी चौक पत्रवल रोड से मेवात व पलवल के
लिए जाये।
2. नूंह टू गुरुग्राम : तावडू होते हुए पलवल व पचगांव के लिए जाएं।
3. पलवल टू गुरुग्राम: पलवल रोड – सिलानी चौक – वेस्टर्न चौक – दौला गाँव- दमदमा मोड़ होते
हुए गुरुग्राम के लिए जाएं।
4. रेवाड़ी टू सोहना: रेवाड़ी – तावडू से via KMP होते हुए पलवल व पचगांव के लिए जाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular