Saturday, September 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

रोहतक में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने भिवानी के रहने वाले राजेश, रोहतक के रहने वाले करण और झज्जर के रहने वाले सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। जब इनसे पूछताछ की गई तो बड़ा मामला निकल कर सामने आया।

रोहतक। रोहतक में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रोहतक पुलिस के एवीटी स्टाफ ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूरे हरियाणा में इनके खिलाफ दर्ज 16 मुकदमों का खुलासा हो गया है। रोहतक में इनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं और इन्होंने सभी मामलों में चोरी की वारदात कबूल कर ली है। इनके पास से 7 ट्रालियों की बरामदगी हो चुकी है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ओर भी अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

ASP मेधा भूषण

एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि रोहतक जिले के आईएमटी थाना में एक ट्रॉली चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने भिवानी के रहने वाले राजेश, रोहतक के रहने वाले करण और झज्जर के रहने वाले सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

जब इनसे पूछताछ की गई तो बड़ा मामला निकल कर सामने आया। इन्होंने रोहतक में ही नहीं पूरे हरियाणा में बहुत सी चोरियां की है इनके खिलाफ पूरे हरियाणा में 16 मुकदमे दर्ज हैं। रोहतक में दर्ज मुकदमों में चार पांच जगहों पर चोरी करने की वारदात कबूल कर ली है और इनसे 7 ट्रालियां भी बरामद कर ली गई है।

रोहतक एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि तीनों युवा हैं और बेरोजगारी के साथ-साथ नशे के भी आदि हैं। इसी वजह से इन्होंने अपराधिक गतिविधियां करनी शुरू की हैं। इनका टारगेट केवल ट्रैक्टर ट्रालियां ही रहती थी। पहले यह रेकी करते थे कि गली व सड़क पर ट्रालियां कहां कहां खड़ी रहती हैं।

जिसके बाद एक ट्रैक्टर के माध्यम से उनको यह चुरा लेते थे। अभी तक की पूछताछ में इनसे 7 ट्राली बरामद हो चुकी हैं। जबकि एक ट्राली इन्होंने कबाड़ी को बेचने की बात कबूली है। जिसे कबाड़ी ने स्क्रेप कर बेच दिया। पुलिस जल्दी उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार करेगी और इनसे पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular