9 सितंबर और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 समिट आयोजित होने वाला है। आज से ही दिल्ली में विदेशी मेहमानों का भारत में आने का सिलसिला शुरु हो गया है। इस शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं। पूरी नई दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस परिस्थिति में आम लोगों को काफी परेशानी तो होगी ही। ऐसे में दिल्ली ट्रॉफिक पुलिस की ओर से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो लोगों के काफी काम आने वाले हैं।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्20 मिपलाइन नंबर मुहैया कराए गए
जी20 समिट के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन 1095, 011-25844444, 6828400604 पर कॉल कर लोग किसी भी वक्त रास्तों के संबंध में सहायता मांग सकते हैं। इसके अतिरिक्त वॉट्सऐप नंबर 8750871493 के माध्यम से भी यातायात पुलिस लोगों को मदद मुहैया करायेगी। ट्रॉफिक पुलिस फेसबुक के माध्यम से भी रास्तों को लेकर अपडेट देती रहेगी।
डीटीसी की बस सेवा पूरी तरह से बंद रहेंगी
नई दिल्ली में डीटीसी की बस सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान लोग मेट्रो ट्रेन का उपयोग कर पायेंगे तो ऐसे में उन्हें परेशानी नहीं होगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर लोगों के निकास पर प्रतिबंध लगाया गया है। नई दिल्ली जिले के अन्य सभी स्टेशन नियमित रूप से काम करते रहेंगे। विदेशी मेहमानों की आवाजाही के दौरान कुछ मिनट तक उन्हें रोका जा सकता है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को पुलिस ज्यादा परेशान नहीं करेगी
पुलिस का यह प्रयास रहेगा कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को पुलिस ज्यादा परेशान नहीं करेगी। एयरपोर्ट जाने के लिए अगल से रूट निर्धारित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ रूट निर्धारित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा