Thursday, April 25, 2024
Homeव्यापारFMCG Sector: जल्द बढ़ सकते हैं Rin, Lux, lifebouy , फेयर एंड...

FMCG Sector: जल्द बढ़ सकते हैं Rin, Lux, lifebouy , फेयर एंड लवली, चायपत्ती और हॉर्लिक्स समेत इन चीजों की कीमत

FMCG Sector: मंहगाई से जूझ रहे आम जनता पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ने वाली है। खबर है कि रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि टूस्थपेस्ट, शैंपू, साबुन जैसी चीजों की कीमत में इजाफा होने वाला है। रिन, लक्स, लाइफबॉय, फेयर एंड लवली, हॉर्लिक्स जैसे कई कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) कंपनी जल्द ही अपने प्रोडेक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसकी पैरेंट कंपनी यूनिलीवर पीएलसी ने रॉयल्टी फीस में 80 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिए हैं। ऐसे में प्रोडेक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

FMCG Sector: मंहगाई से जूझ रहे आम जनता पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ने वाली है। खबर है कि रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि टूस्थपेस्ट, शैंपू, साबुन जैसी चीजों की कीमत में इजाफा होने वाला है। रिन, लक्स, लाइफबॉय, फेयर एंड लवली, हॉर्लिक्स जैसे कई कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) कंपनी जल्द ही अपने प्रोडेक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसकी पैरेंट कंपनी यूनिलीवर पीएलसी ने रॉयल्टी फीस में 80 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दिए हैं। ऐसे में प्रोडेक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

लेकिन ये बढ़ोतरी तीन सालों में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। 10 सालों के लंबे वक्त के बाद यूनिलीवर ने पहली बार रॉयल्टी फीस बढ़ाई है। इससे पहले साल 2013 में कंपनी ने अपनी रॉयल्टी फीस बढ़ाई थी। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने कहा है कि नये एग्रीमेंट के आधार पर रॉयल्टी और सेंट्रल सर्विसेज फीस को बढ़ाकर 3.45 प्रतिशत कर दिया गया है। पिछले वित्त वर्ष में यह 2.65 प्रतिशत थी। बीते वित्त वर्ष में एचयूएल का रेवेन्यू 51,193 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की तुलना में 11.3 प्रतिशत अधिक है। इसमें से कंपनी ने अपनी पैरेंट कंपनी को 2.65 प्रतिशत की रॉयल्टी फीस चुकाई थी। लेकिन ये रॉयल्टी फीस में 80 बीपीएस की बढ़ोतरी तीन चरणों में लागू की जाएगी। इससे एचयूएल की रॉयल्टी फीस फरवरी से दिसंबर 2023 के लिए 45 बीपीएस बढ़ जाएगी। इसी तरह 2024 में इसमें 25 बीपीएस और 2025 में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

 

इस बढ़ोतरी से आम आदमी की परेशानी बढ़ने वाली है।  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के पास फूड, होमकेयर, पर्सनल केयर और वॉटर प्यूरिफायर के कई जानेमाने प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। इनमें अन्नूपूर्णा नमक और आटा, ब्रू कॉफी, ब्रुक बॉन्ड चाय, किसान कैचअप, जूस और जैम, लिप्टन चाय, नॉर सूप, क्वालिटी वॉल आइसक्रीम, हॉर्लिक्स, व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, विम, क्लीनिक प्लस शैंपू, डव, लाइफबॉय, डेनिम शेविंग क्रीम, लैक्मे, लक्स, पेप्सोडेंट, रेक्सोना, सनसिल्क और प्योरइट शामिल हैं।

ऐसे में पहले से ही  महंगाई की मार झेल रहे आम लोग महंगे सामान पर खर्च से परहेज कर सकते हैं। इससे कंपनी का रेवेन्यू प्रभावित हो सकता है।

जानिए 15 रुपए से शुरु होने वाला जियो के डेटा प्लान के बारें में

जानिए 15 रुपए से शुरु होने वाला जियो के डेटा प्लान के बारें में

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular