Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर हुई चोरी, बेटी की शादी लिए रखे कैश और...

रोहतक में फिर हुई चोरी, बेटी की शादी लिए रखे कैश और गहने चुराए

रैनकपुरा में घर को बंद कर दिल्ली गया था परिवार, पीछे से मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने 62 हजार कैश और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए जो बेटी की शादी के लिए रखे थे। 8 फरवरी को बेटी की शादी है।

रोहतक। रोहतक में चोरों ने एक बार फिर ताला लगे घर को निशाना बनाया। घर में बेटी की शादी के लिए संभालकर रखी नकदी व आभूषण चुरा ले गए। चोरी उस समय हुई जब पति ड्यूटी पर और पत्नी व बच्चे शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए थे। बंद मकान देखकर चोर उसमें घुस गए।

रोहतक के रैनकपुरा निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्कूल में बस चलाता है। उसके साले की बेटी 8 फरवरी को शादी है। इसलिए उसकी पत्नी व बच्चे 5 फरवरी को ही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए थे। वह घर पर अकेला रह रहा था। वह भी सुबह घर पर ताला लगाकर स्कूल चला गया। ड्यूटी से वापस आकर देखा तो कि घर का ताला टूटा हुआ है। ताले को काटा गया था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व बेड का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अपना सामान चेक किया तो पाया कि उनके घर में पीछे से कोई ताला तोड़कर घुसा है। चोर घर से नकदी व आभूषण चोरी करके फरार हो गए।

धर्मेंद्र ने कहा कि उसने सामान की चेकिंग की। जिसमें पाया कि अलमारी के लॉकर से दो तोले के सोने की चैन व 1 जोड़ी सोने के झुमके व चांदी के गहने, करीब 62 हजार रुपए व 3 नोटों की माला चोरी हुई मिली। वहीं आसपास में जब इसके बारे में पता किया तो लोगों ने कहा कि कुछ युवक घर में जरूर दिखे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि वे चोरी करने आए हैं।

उन्होंने कहा कि उसके साले की बेटी की शादी थी। इसलिए उसके साले ने कहा था कि पैसों की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए कुछ दिन पहले ही वे रुपए बैंक से निकालकर लाए थे ताकि शादी में जरूरत पड़ने पर काम आ सके। उसे आज शादी में शामिल होने जाते समय ये रुपए लेकर जाने थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular