रोहतक। रोहतक में जान-पहचान में गाड़ी देना एक युवक को भारी पड़ गया। जान पहचान वाले युवक ने मांगी हुई गाडी शराब तस्करी की और दिल्ली में पकड़ा गया। जब गाड़ी दिल्ली शराब तस्करी में पकड़ी गई तो पता चला वाहन मालिक को जान पहचान वाला मेशी गुमराह करता रहा। जब वाहन मालिक को सच्चाई का पता चला तो उस ने मदद के लिए राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के घर फरियाद लगाई है।
मामला महम के गांव बहलबा का है। इस संबंध में बहलबा गांव के कई लोग भी जांगड़ा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने एसपी को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा है। इस पर एसपी ने मामले में महम के एसएचओ को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
राज्यसभा सदस्य के समक्ष राकेश ने बताया कि 24 दिसंबर 2020 को फाइनेंस पर गाड़ी खरीदी थी। इसे एचपी गैस मदीना में लगाया गया। इस दौरान उसने अपनी जिम्मेवारी पर कुछ गैस सिलेंडर उधार में बेच दिए। उस पर एजेंसी का 20 हजार रुपये कर्ज हो गया। जब कई दिन तक वह रुपये नहीं दे पाया तो बहलबा गांव का मेशी उसकी गाड़ी मदीना एजेंसी में ले गया। क्योंकि उसने ही गाड़ी एजेंसी में लगवाई थी। पूछा तो एजेंसी मालिक ने बताया कि मेशी उसके पास से गाड़ी ले गया है और 20 हजार रुपये दे गया है।
जब राकेश ने मेशी से संपर्क किया गया तो बताया कि उसकी गाड़ी फाइनेंस कंपनी वाले ले गए। जबकि यह झूठ था और उसने उसकी गाड़ी अपने किसी जान पहचान वाले को दे रखी थी। उसको गुमराह किया गया। अब दिल्ली के कीर्ति नगर थाने से उसके पास फोन आया है और पता चला है कि उसकी गाड़ी शराब से भरी पकड़ी गई है। उसने अब फाइनेंस कंपनी से पता किया तो पता चला कि फाइनेंस कंपनी वाले उसकी गाड़ी को लेकर ही नहीं गए। गौरतलब है कि पीड़ित ने इसकी शिकायत रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग को भी की है।