Friday, March 29, 2024
Homeखेल जगतसाल 2022 में टीम इंडिया के लिए रहा काफी शर्मनाक प्रदर्शन, 8...

साल 2022 में टीम इंडिया के लिए रहा काफी शर्मनाक प्रदर्शन, 8 शर्मनाक हार को झेला भारत ने 

National Desk: बंग्लादेश ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार दिया। बंग्लादेश से भी हारने के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल उठने लगे हैं।  टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है जो दुनिया की नबंर वन टीम थी आज उसकी दुर्गति बहुत खराब हो गई है। लगातार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया की लगातार हार पर एक नजर डालते हैं-

National Desk: बंग्लादेश ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार दिया। बंग्लादेश से भी हारने के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल उठने लगे हैं।  टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है जो दुनिया की नबंर वन टीम थी आज उसकी दुर्गति बहुत खराब हो गई है। लगातार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया की लगातार हार पर एक नजर डालते हैं-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केप टाउन का पहला मुकाबला जीतने के बाद भी टीम इंडिया 2-1 से सीरीज हार गई थी। टीम इंडिया ने अगले दो टेस्ट मैचों जोहान्सबर्ग और डरबन में 7 विकेट से मैच गंवाया।  इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली पर कई सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था

इस साल जब टीम इंडिया जून और जुलाई में इंग्लैड दौरे पर गई थी तो टीम इंडिया ने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शुरुआती मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को उनकी ही धरती पर खूब परेशान किया था। लेकिन 5वीं सीरीज में  इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी टीम इंडिया यह मैच 7 विकेट से हार गई थी।

जनवरी 2022 में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज हुई। इन तीनों वनडे मैच में टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी।

टीम

इसके बाद जून के महीने में ऋषभ पंत की कैप्टनशिप में टीम इंडिया को होम ग्राउंड पर टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हार का बदला लेने का मौका था, लेकिन वह बर्बाद हो गया। इस सीरीज के पहले दो मैच में दक्षिण अफ्रीका हार गया था।

टी20 वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार के साथ विदा हुई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया केा एडिलेड में खेले गए सेमीफ़ाइनल मैंच में हार गई थी।

वर्ल्ड कप में हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत वनडे सीरीज इतने ही अंतर से हार गया। ये 3 मैचों की सीरीज बारिश से प्रभावित रही। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हार गया। हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में बाकी के दो मैच बारिश से प्रभावित थे और भारत 2022 की अपनी दूसरी द्विपक्षीय सीरीज हार गया था।

बंग्लादेश से भारत को दो बार मिली करारी हार। मीरपुर वनडे में म इंडिया महज 186 रनों का लक्ष्य सेट कर पाई। बांग्लादेश के 136 पर 9 विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया जीत जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज ऐसा करने में नाकाम  रहे। इस मैच को जीतने के बाद बांग्लादेश ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अगले मैच में फिर से टीम इंडिया बंग्लादेश से हार गई। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बैटिंग करने के बावजूद टीम इंडिया 5 रनों से हार गई।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular