Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाहिसार में परचून की दुकान चलाने वाले का बेटा बना जज

हिसार में परचून की दुकान चलाने वाले का बेटा बना जज

Hisar News: हिसार के आदमपुर में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार सुनील कुमार के बेटे जतिन मित्तल का चयन उत्तराखंड में सिविल जज कम ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में हुआ है। जतिन मित्तल ने जज बनकर पूरे आदमपुर का नाम ऊंचा किया है। इस खबर से पूरा आदमपुर खुशी से झूम रहा है उनके घर बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया है।

Hisar News: हिसार के आदमपुर में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार सुनील कुमार के बेटे जतिन मित्तल का चयन उत्तराखंड में सिविल जज कम ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में हुआ है। जतिन मित्तल ने जज बनकर पूरे आदमपुर का नाम ऊंचा किया है। इस खबर से पूरा आदमपुर खुशी से झूम रहा है उनके घर बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया है।

जतिन मित्तल ने मात्र 26 साल की उम्र में सिविल जज कम ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट पूरे आदमपुर का नाम रोशन कर दिया है। जतिन की इस सफलता पर उनके दादा कश्मीरी मित्तल, पिता सुनील मित्तल, मां वीना देवी, ताऊ अनिल, चाचा सुशील, सचिन और बड़े भाई नीतीश मित्तल ने खुशी जताई है। जतिन मित्तल ने कहा कि जज बनने का सपना उनके बड़े भाई नीतीश मित्तल का था। नीतीश अपने मौसी के लड़के अजय गर्ग से प्रेरित होकर जज बनना चाहते थे। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से अपने घर को स्पोर्ट करने के लिए उन्होंने अपना करियर वकालत में बनाया और दिल्ली जाकर वकालत शुरू की।

नीतीश मित्तल ने पैसे भेजकर अपने छोटे भाई जतिन मित्तल की पढ़ाई जारी रखी। नीतीश चाहते थे  कि उनका छोटा भाई जतिन जज बनें। कालेज की छुट्टियों के दौरान  जतिन अपने बड़े भाई न्यायाधीश अजय गर्ग के पास जाकर उनसे कोर्ट कार्यवाही के बारे में पूछता रहा और वहीं से जज बनने का फैसला लिया। अक्टूबर 2020 में एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा हिसार छाजूराम ला कालेज से टाप की।

2020 में कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन की वजह से जतिन मित्तल ने जज बनने की यात्रा घर पर ही रहकर शुरू की। आनलाइन कोचिंग, यू-ट्यूब और इंटरनेट मीडिया की मदद से खुद को जज बनने के लिए तैयार किया और अपने पहले प्रयास में एमपी ज्यूडिशियल सर्विस 2021-22 का इंटरव्यू दिया और उसके बाद 2021-22 उत्तराखंड ज्यूडिशियल सर्विस का एग्जाम देकर दिसंबर 2022 के फाइनल परिणाम में मेरा चयन सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्टे्रट के तौर पर उत्तराखंड ज्यूडिशियरी में 9वीं रैंक के साथ हुआ है।

नीतीश मित्तल ने कहा कि मेरा सपना था कि छोटा भाई जज बने और वह सपना अब पूरा हुआ है। मुझे खुशी है कि मैंने अपने पिता के कहने पर छोटे भाई जतिन मित्तल को स्पोर्ट कर उसे सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बनाने का सपना पूरा किया। मेरा लक्ष्य है कि अब मैं स्वयं भी जज बन कर अपने पिता के सपने को पूरा करूं।

जतिन मित्तल और नीतीश मित्तल के पिता सुनील मित्तल ने कहा कि मेरे बड़े बेटे नीतीश ने अथक मेहनत कर और अपने लक्ष्य को बीच में छोड़कर अपने छोटे भाई को सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्टे्रट बनाया है। मुझे अपने दोनों बेटों पर गर्व है और भगवान ऐसे बेटे हर किसी को दे। मुझे विश्वास है कि नीतीश भी जल्द ही अपने और परिवार के सपने को पूरा करते हुए सिविल जज कम ज्यूडिशियल मजिस्टे्रट बन परिवार की खुशियों को दोगुना करेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular