Thursday, April 25, 2024
Homeमनोरंजन'द केरल स्टोरी' हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित, सीएम खट्टर ने ट्वीट...

‘द केरल स्टोरी’ हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित, सीएम खट्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी

'द केरल स्टोरी' को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले तीन अन्य बीजेपी शासित राज्य यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी फिल्म टैक्स फ्री घोषित की गई।

चंडीगढ़। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह शुरू से ही विवादों से घिरी हुई है इसके बावजूद हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही अपने राज्यों में फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया है। हरियाणा की एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि फिल्म पर अभी भी विवाद जारी है और पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठी है।

अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने की घटनाओं से जुड़ी है। इसमें दिखाया गया है कि केरल की महिलाओं की इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया औ उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। हरियाणा में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म 12 मई को रिलीज होनी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। कैबिनेट मीटिंग में इस फिल्म पर चर्चा के बाद सीएम ने यह फैसला किया है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने इसका ऑर्डर भी जारी कर दिया है, जिसमें राज्य के सभी डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर को भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। खट्टर ने बुधवार शाम एक ट्वीट में कहा, “केरल स्टोरी को हरियाणा में कर मुक्त कर दिया गया है।” वहीँ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ 12 मई को 37 देशों में रिलीज होगी।

सीएम खट्टर का ट्वीट

हरियाणा में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करने से पहले मुख्यमंत्री ने कमेटी का गठन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद इसकी जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि अभी कमेटी इसको देख रही है। कमेटी के फैसले के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। देर रात को CM ने फिल्म टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। इससे पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पश्चिम बंगाल में फिल्म को प्रतिबंधित करने पर विज ने कहा था कि ममता बनर्जी को सच्चाई अच्छी नहीं लगती। वह सच्चाई को छुपाना चाहती हैं। फिल्म पर प्रतिबंध लगाना अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। फिल्म निर्देशक को धमकियां मिलने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग सच्चाई उजागर करने वाले होते हैं। उन्हें डराया या धमकाया नहीं जा सकता।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के तीनों महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मोहनलाल बडोली और पवन सैनी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देख चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सत्य घटनाओं पर आधारित मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली फिल्म है। फिल्म में लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह से भोली-भाली लड़कियों को बरगलाकर लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular