Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाअपने फैसले से पलटी सरकार ! अब हरियाणा में बन पाएंगी बहुमंजिला...

अपने फैसले से पलटी सरकार ! अब हरियाणा में बन पाएंगी बहुमंजिला इमारतें !

हरियाणा सरकार व् टाउन प्लानिंग विभाग द्वारा 23 फरवरी को एक पात्र जारी कर ये आदेश जारी किये गए थे की अब प्रदेश में केवल ग्राउंड प्लस 3 यानि की केवल तीन मंजिला ईमारत ही शहरों में बनायीं जाएँगी लेकिन एकाएक सरकार ने 16 मार्च को फिर से एक लेटर जारी कर अपने फैसले पर रोक लगा दी है, सरकार द्वारा 16 मार्च को जारी एक पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है की अब एक 5 सदस्य कमीटी का गठन किया जा रहा है कमिटी अब सरकार के इस आदेश पर फिर से विचार विमर्श कर इस बात का निर्णय करेगी की मंजिलो को 3 फ्लोर तक सीमित रखा जाए या उसे 4 फ्लोर तक बढ़ा दिया जाये।

सरकार वही बिल्डर्स सरकार के इस फैसले को लेकर असमंजस की स्थिति में है, एक तरफ बिल्डर्स का कहना है की सरकार दबाव में आकर इस तरह के फैसले ले रही है, अगर विभाग और सरकार को सूटकेस भर का पैसा दे दिया जाए तो सरकार अपने किसी भी निर्णय को वापिस ले सकती है। वहीँ दूसरी तरफ कुछ बिल्डर्स का कहना है की सरकार ये फैसला काफी ाचा है इससे वकेहि बिल्डर्स और भूमि स्वामी को फायदा पहुंचेगा। 20 दिन के अंदर ही शहर में बनने वाली इमारतों के लिए सरकार ने दो बड़े निर्णय ले लिए , बात अगर रोहतक शहर की कि जाए तो आज भी शहर में कई ऐसी इमारते है जो नियमो के विरुद्ध कड़ी की जा रही है। लेकिन बावजूद इसके सभी अपनी आंखे बंद किये बैठे है , अब देखना ये होगा की सरकार द्वारा गठित ये नयी कमीटी प्रदेश के लिए g +3 को स्वीकृति देती है या फिर G +4 को।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular