Wednesday, October 4, 2023
HomeमनोरंजनKanishka Soni: खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस शादी के दो महीने...
- Advertisment -

Kanishka Soni: खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस शादी के दो महीने बाद ही हुई प्रेग्नेंट

Kanishka Soni: टीवी धारावाहिक दीया बाती फेम एक्ट्रे कनिष्का सोनी ने कुछ महीने पहले खुद से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। कनिष्का सोनी ने अपने सोशल मीडिया पर सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। खुद से शादी करके कनिष्का बिना किसी रोक-टोक के लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। लेकिन एक बार फिर से कनिष्का सोनी ने सबको हैरान कर दिया है। कनिष्का शादी के दो महीने के बाद ही मां बनने वाली हैं।

Kanishka Soni: टीवी धारावाहिक दीया बाती फेम एक्ट्रे कनिष्का सोनी ने कुछ महीने पहले खुद से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। कनिष्का सोनी ने अपने सोशल मीडिया पर सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। खुद से शादी करके कनिष्का बिना किसी रोक-टोक के लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। लेकिन एक बार फिर से कनिष्का सोनी ने सबको हैरान कर दिया है। कनिष्का शादी के दो महीने के बाद ही मां बनने वाली हैं।

कनिष्का ने इंस्टा हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। यह बस यूएसए का शानदार पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मैं, यहां एंजॉय कर रही हूं। कनिष्का ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो न्यूयॉर्क सिटी के एक पार्क में चिल करती हुए दिख रही हैं। टी-शर्ट और जींस में कनिष्का मस्त पोज दे रही हैं। स्किनी टॉप में कनिष्का का टमी फैट नजर आ रहा है। उनके टमी फैट को लोग बेबी बंप ना समझे इसके लिए कनिष्का सोनी ने पहले ही सफाई दे दी है।

 

दो महीने पहले ही खुद से शादी करते हुए कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैंने खुद से शादी कर ली है। मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और एकमात्र में ही वो व्यक्ति हूं जिसे में प्यार करती हूं। सभी सवालों का जवाब ये है कि मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं हमेशा अपने गिटार के साथ अकेले और एकांत में खुश हूं…मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली। शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर है। धन्यवाद।’

कनिष्का ने कई टीवी शोज में काम किया है. इनमें पवित्र रिश्ता, दिया और बाती हम, देवों के देव…महादेव, दो दिल एक जान जैसे शोज शामिल हैं।

RELATED NEWS

Most Popular