Saturday, November 23, 2024
Homeटेक्नोलॉजीअब सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी कारें, एलन मस्क ने भारत...

अब सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी कारें, एलन मस्क ने भारत के लिए बनाया नया प्लान

Tesla Battery Storage:  एलन मस्क ने अब भारत में बिजनेस करने की तैयारी शुरु कर दी है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। इसे पावरवाल (Powerwall) नाम से जाना जाता है। इसके लिए टेस्‍ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के पंचशील ब‍िजनेस पार्क में एक ऑफिस किराये पर लिया है।

पावरवाल को लगाने के लिए टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। यह सिस्टम पैनल और ग्रिड्स के माध्यम से पावर स्टोर करता है। Powerwall एक इंटिग्रेटेड बैटरी सिस्टम है, जो सौर ऊर्जा से पावर को स्टोर करता है। यह बिजली कटौती का पता लगाता है और उसके हिसाब से स्टोर्ड पावर की सप्लाई करता है। ये सिस्टम रात के समय में सोलर पैनल और ग्रिड्स के जरिए पावर स्टोर करता है। इसे आसानी से घर और इलेक्ट्रिक व्हीकल बैकअप पावर से बिजली दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- करवा चौथ व्रत के दौरान इन नियमों का करें पालन, वरना हो जायेगा सत्यानाश

बता दें कि टेस्ला पावरवाल को घर की छत पर लगाया जा सकता है। यह सूर्य की रोशनी से पावर लेकर इसके साथ जोड़ी गई लिथियम बैटरी में स्टोर करता है, जिसका इस्तेमाल घर से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। जैसा कि सोलर पैनल सिस्टम में किया जाता है।

मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में दो तरह के पावरवॉल उपलब्ध हैं, एक है पावरवॉल 2 और दूसरा है ‘पावरवॉल प्लस’, इन दोनों प्रोडक्ट्स ने पावरवॉल 1 को रिप्लेस किया है जिसे साल 2016 में बंद कर दिया गया था। कैलिफ़ोर्निया में पावरवॉल की कीमत 5,500 डॉलर ( तकरीबन 45,000 रुपये से अधिक) से अधिक है, जिसमें सौर पैनलों की अतिरिक्त लागत शामिल है। भारत में इसे कम कीमत पर तैयार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला बीते कुछ दिनों से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फैक्ट्री लगाने की दिशा में काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत में 24,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) कीमत की कार बनाने और लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular