Tuesday, May 20, 2025
HomeपंजाबTerrorist Attack में मारे गए 5 में से 4 जवान पंजाब के...

Terrorist Attack में मारे गए 5 में से 4 जवान पंजाब के वासिंदे

Terrorist attack, बीते गुरूवार को देश में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को सदमें में ला दिया आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने हमला किया गया था . इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

जानकारी के अनुसार 5 में से 4 जवान पंजाब के रहने वाले है. यह जवान गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और बठिंडा के रहने वाले हैं. नकी पार्थिव देह जल्द उनके पैतृक घर पहुंचेंगी। जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

शहीद जवानों में एक पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के गांव बाघा निवासी सिपाही सेवक सिंह भी शामिल है. शहीद सेवक सिंह राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट 2018 में सेना में भर्ती हुआ थे, वो अपने मां-बाप के इकलौता बेटे थे. पिता गुरचरण सिंह ने बताया कि वह 20 दिन पहले ही छुट्‌टी खत्म करके ड्यूटी पर गया था.

Punjab, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की तबीयत खराब, ICU में भर्ती

वहीं, इस शहीद जवानों में पंजाब के मोगा जिले के गांव चड़िक निवासी लांस नायक कुलवंत सिंह भी शामिल है जैसे ही यह उनके घर पर पहुंची तो मातम छा गया. बताया जा रहा है कि शहीद की डेढ़ साल की बेटी और 3 महीने का बेटा है. शहीद के पिता बलदेव सिंह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. शहीद कुलवंत सिंह एक महीना पहले ही छुट्‌टी काटकर वापस गया था.

नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि जवानों को लेकर ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था, बारिश हो रही थी विजिबिलिटी भी काफी कम थी. आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया. हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. उसे राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular