Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाटास्क फोर्स कमेटी की बैठक : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ...

टास्क फोर्स कमेटी की बैठक : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बनाया प्लान, जानें

अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाए। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करते रहें। यह निर्देश पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिए।

जिला उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई व्यक्ति अवैध खनन करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जिला उपायुक्त ने कहा कि माइनिंग अधिकारी अपनी टीम के साथ अवैध खनन संभावित जगहों का निरीक्षण करने के लिए पुलिस को अपने साथ लेकर जाएं। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला माइनिंग अधिकारी कमलेश, माइनिंग इंस्पेक्टर निर्मला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular