Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, गृहमंत्री विज के नाम पर...

रोहतक में हैरान कर देने वाला मामला, गृहमंत्री विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत

फर्जी सीएमओ व सेल टैक्स अधिकारी बन कर रोहतक सर्जिकल ब्यूरो कम्पनी के मालिक से मांगी गई 15 लाख रिश्वत, न देने पर कंपनी सील करने की दी धमकी। पीड़ित ने दो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में कंपनी और आसपास के कैमरे खंगाल रही है। आरोपितों के मोबाइल नम्बर भी पुलिस तक पहुंच चुके हैं। इस आधार पर उनकी पहचान कर ली गई।

रोहतक। रोहतक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सर्जिकल कंपनी के मालिक से दो व्यक्तियों ने फर्जी सीएमओ और सेल टैक्स अधिकारी बनकर 15 लाख की रिश्वत रिश्वत मांगी है। आरोपी किसी और के नाम पर नहीं बल्कि सीधे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। न देने पर मालिक को सर्जिकल कंपनी को सील करने धमकी दी है। आरोपी खुद को सीएमओ और सेल टैक्स अधिकारी बता रहे थे। आरोपियों ने पीड़ित को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का फोटो भी भेजा था ताकि दबाव बनाया जा सके। पीड़ित ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ शिवाजी कालोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में ROHTAK SURGICAL BUREAU COMPANY के मालिक राकेश गुप्ता ने कहा कि उसकी सर्जिकल कंपनी का ऑफिस भिवानी चुंगी के नजदीक शेर विहार कालोनी में हैं। कई दिन पहले उनके पास कुलदीप सैनी और अमित भाम्बी नाम के दो व्यक्ति आए। कुलदीप खुद को चंडीगढ़ का सीएमओ बताता है। उनका साथी अमित भाम्बी खुद को सेल टैक्स का अधिकारी अधिकारी बताता है। वे दोनों अस्पताल का सामान लेने के बहाने आए और सब कुछ देख कर चले गए।

राकेश गुप्ता ने बताया है कि चेकिंग के दो दिन बाद मुझे फोन पर कंपनी को सील करने का धमकी भरा मैसेज किया। इस दौरान वह उनसे 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगे। साथ ही धमकाने लगे। अब वो फोन कर धमकी दे रहे हैं कि रुपये नहीं दिए तो उन्हें भारी नुकसान उठाना होगा। उनकी कंपनी सील कर दी जाएगी। 15 मार्च को अशोक चौक पर उन्होंने मीटिंग के लिए बुलाया, जहां 13 लाख में समझौता हुआ। गुप्ता ने कहा कि आरोपित उन्हें गृह मंत्री की फोटो भी भेजते हैं ताकि उन पर पूरी तरह से दबाव बनाया जा सके।

राकेश गुप्ता का कहना कि अचानक से इतना पैसा ना होने के चलते उन्होने नहीं दिया। आरोपी बार-बार उनके पास फोन से मैसेज करते रहे। यही नहीं आरोपियों ने गृह मंत्री अनिल विज का फोटो भेजकर पैसे 3 लोगों में बंटने की बात कर रहे थे। पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी थाने में कुलदीप सैनी और अमित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। राकेश गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनके पास आरोपियों के द्वारा की गई सभी कॉल्स के ऑडियो, वीडियो और भेजे गए फोटो मौजूद हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में कंपनी और आसपास के कैमरे खंगाल रही है। आरोपितों के मोबाइल नम्बर भी पुलिस तक पहुंच चुके हैं। इस आधार पर उनकी पहचान कर ली गई। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। आशंका है कि आरोपित ऐसी कई वारदातों में संलिप्त रह चुके हैं।

शिवाजी कॉलोनी थाने के पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास राकेश गुप्ता की शिकायत आई है, जिनमें 2 लोगों पर दबाव बनाकर 15 लाख की रिश्वत मांगने की बात कही गई है। शिकायतकर्ता पर काफी दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 170, 383, 419, 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हैरानी वाली बात ये है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर ही आरोपी रिश्वत मांग रहे थे। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular