नूंह। हरियाणा के ‘नए जामताड़ा’ नूंह जिले के मेवात में साइबर क्राइम लगातार पैर पसार रहा है। इस बात का अंदाजा इस रिपोर्ट के जरिए लगाया जा सकता है कि हरियाणा में ज्यादातर युवा अपराध की दुनिया में एंटर हो रहे हैं। आज नूंह में हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों पर अब तक की सबसे बड़ी रेड की है। 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने एक साथ 14 गांवों में छापेमारी की। इस दौरान साइबर क्राइम से जुड़े 160 हैकर्स व साइबर अपराधियों को काबू किया। इकराम गैंग के उत्तर प्रदेश से 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश साबिर उर्फ भुत्तू निवासी जैवंत को एक अवैध कट्टा व एक रौंद सहित काबू किया। साबिर उर्फ भुत्तू वाहनों की लूट, चोरी सहित अन्य करीब 3 दर्जन वारदातों में राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में वांछित था।
हरियाणा के जिला नूंह के 14 गांव ऐसे हैं जहां हरियाणा पुलिस के तीन चार आईपीएस, 12 DSP, 32 इंस्पेक्टर समेत कुल 5 हजार जवान पुन्हाना उपमंडल के गांव में रातभर स्पेशल अभियान के अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटे हैं। ऐसे में हरियाणा पुलिस की टीम ने 160 आरोपियों को हिरासत में लिया है। 14 FIR दर्ज की गई है। वहीं, 47 लोगों से पूछताछ कर ली गई है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल अभियान के दौरान कार्रवाई में 7 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, कुल 66 स्मार्टफोन, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। 7 देसी कट्टे, 2 कारतूस, 2 कार 4 टैक्टर-ट्राली, 22 मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 12 आयुष्मान कार्ड और 103 किलो गोमांस समेत बड़ी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपियों को टारगेट करते हुए छापेमारी की गई।
नूंह एसपी वरुण सिंगला, सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ, विजय कुमार डीसीपी फरीदाबाद जैसे आला अधिकारियों के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में स्पेशल अभियान चलाया है। इस अभियान में ज्यादातर उन्हीं गांवों को चिन्हित किया गया जो राजस्थान सीमा के साथ सटे हुए हैं। पुनहाना उपमंडल के नई, तिरवाड़ा, खेड़ला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, मामलीका पापड़ा, गोकलपुर इत्यादि गांवों में यह अभियान चलाया गया। शमशेर सिंह डीएसपी पुनहाना ने कहा कि स्पेशल अभियान के तहत 10000 का इनामी व पीओ अपराधी साबिर उर्फ भुट्टू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैमत इस छापेमारी में पकड़ा गया है। साबिर तकरीबन 30 वारदातों में वांछित है और इकराम गैंग का सदस्य है। इससे पहले भी उसके कई साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक इकराम गैंग राजस्थान उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम देता रहा है।
कुल मिलाकर जामताड़ा की तर्ज पर साइबर क्राइम के लिए अपनी पहचान बना रहे मेवात से साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। अभी तो अभियान की शुरुआत भर है, इसके बाद भी यह अभियान चलता रहेगा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पिछले करीब 6 महीने से इस अभियान के लिए तैयारी की थी और लगभग 40 गांवों को चिन्हित किया गया था। जिनमें लगभग 2 लाख सिम कार्ड को बंद कराया गया था। पुलिस का कहना है कि हरियाणा की तरह पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी इसी तरह का सफल अभियान चलाकर साइबर अपराध की कमर तोड़ना जरूरी है। तभी जाकर उसका पूरी तरह से सफाया हो सकता है।
स्पेशल अभियान के तहत पकड़े गए लोगों को बिछोर, पुनहाना, पिनगवां थाना के अलावा सीआईए इत्यादि में भी रखा गया है। जैसे ही इतने बड़े पैमाने पर रेड की खबर मेवात के लोगों को लगी तो न केवल उनमें हलचल मच गई। बल्कि थानों के बाहर दिन निकलते ही भारी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। पुन्हाना उपमंडल में चारों तरफ पुलिस के वाहन व पुलिस के जवान दिखाई पड़ रहे थे।
इस अभियान की पुलिस ने कोई भनक नहीं लगने दी। रात्रि 12 बजे के बाद इस अभियान को चलाया गया और यह अभियान पुलिस की दृष्टि से पूरी तरह से सफल रहा। जिसमें इतने बड़े पैमाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और बड़ी मात्रा में वाहनों से लेकर दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। इसमें और भी कुछ खुलासे होने से इनकार नहीं किया जा सकता।