Friday, March 29, 2024
Homeटेक्नोलॉजीइस तरह से ना करें अपना स्मार्टफोन चार्ज वरना हो जाएगा विस्फोट

इस तरह से ना करें अपना स्मार्टफोन चार्ज वरना हो जाएगा विस्फोट

Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन के बिना हमारी जिंदगी ही अधूरी हो जाएगी। लेकिन फोन को ठीक से चार्ज नहीं करने पर बड़ा ब्लॉस्ट भी हो सकता है। आपकी जान खतरे में पड़ सकती है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है  कि फोन चार्ज करते वक्त ब्लॉस्ट हो गया। इसलिए छोटी सी लापरवाही जिदंगी पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको फोन चार्ज (Smartphone Charging Tips) करने के वो तरीके बता रहे हैंं जिससे फोन ब्लॉस्ट हो जाता है।

फोन चार्ज करते वक्त इन चीजों को ध्यान रखें (Smartphone Charging Tips) – 

फोन कब करें चार्ज- फोन को बार-बार चार्ज ना करें जब फोन की बैटरी 20 प्रतिशत या उससे कम हो तभी उसको चार्ज पर लगाए। ऐसा करने पर फोन की बैटरी पर ज्यादा दवाब नहीं पड़ेगा और फोन की बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी।

लोकल चार्जर को ना करें इस्तेमाल- बाजार में कई तरह के लोकल चार्जर आते हैं। कितनी बार ओरिजनल चार्जर गुम या खराब होने के बाद लोग लोकल चार्जर खरीद लेते हैं। लोकल चार्जर से फोन काफी देर तक चार्ज होता है और बैटरी को भी गर्म कर देता है। जिसकी वजह से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

अब WhatsApp पर एडिट कर सकेंगे भेजे गए मैसेज

https://garimatimes.in/now-you-can-edit-sent-messages-on-whatsapp/

रात भर फोन को चार्ज ना करें- रात भर फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए। यह आपके मोबाइल की बैटरी खराब कर सकता है। कई मामले ऐसे भी आए हैं, जहां ब्लास्ट की खबर भी आती रहती है।

फोन की कैपेसिटी को जांच करें- ऐसी कई कंपनियां हैं जो स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं देती हैं। ऐसे में नया फोन खरीदने वालों को यह देखना चाहिए कि कैपेसिटी कितनी है। उसी हिसाब से फोन का चार्जर खरीदें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव पड़ने लगता है और प्रोसेसिंग स्पीड भी कम हो जाती है। इसलिए हमेशा फोन की कैपेसिटी देखकर ही चार्जर खरीदना चाहिए।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular