Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर मिला अज्ञात शव का कंकाल, नाले में खोपड़ी तो...

रोहतक में फिर मिला अज्ञात शव का कंकाल, नाले में खोपड़ी तो खेत में मिली बची बॉडी के टुकड़े

आईएमटी थाना प्रभारी हवाकौर का कहना है कि पुलिस को मौके पर टुकड़ों में शव मिला है। खोपड़ी कहीं तैर रही थी तो हड्डी व बाकी कंकाल कन्हेली गांव के खेत में मिला। पुलिस ने खोपड़ी व हड्डियां एकत्रित करके पीजीआई भेज दी है।

रोहतक। रोहतक के आउटर हो या नहर अपराधियों के लिए हत्या कर डंपिंग स्पॉट बने हुए हैं। इस वजह से इन क्षेत्रों में लगातार अज्ञात शव मिलते ही रहते हैं। आज शुक्रवार सुबह फिर एक अज्ञात शव का कंकाल मिला है। शव मिलने से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। शव को कुत्तों ने नोच दिया था, इस वजह से बॉडी के अलग अलग टुकड़े हो गए थे। शव ओमेक्स सिटी के नजदीक शिव मंदिर के पीछे खेत में मिला है। शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। रेलवे लाइन के साथ लगते नाले में खोपड़ी तैर रही थी, जबकि बाकी हड्डियां खेत में पड़ी थी।

खेत में पड़े शव के टुकड़े

शव रेल लाइन के पास पड़ा होने के चलते मौत के स्पष्ट कारणों का भी पता नहीं लग पाया। वहीं पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि शव महिला का है या पुरुष का, यह तो एफएसएल जांच के बाद ही पता लग सकेगा। शव को देखकर लग रहा है कि वह काफी समय से पड़ा हुआ है, जिसके कारण यह हालत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है।

वहीं मामला दो थानों की सीमाओं के बीच में पड़ने के कारण शिवाजी थाना व आईएमटी थाना की पुलिस भी उलझी रही। हालांकि बाद में एरिया आईएमटी एरिया में पाया और पुलिस जांच में जुटी। पुलिस जांच के अनुसार शव की खोपड़ी काफी दूर पड़ी हुई थी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने खोपड़ी व अन्य शरीर के हिस्सों को कब्जे में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस टीम

शुक्रवार सुबह आठ बजे पुलिस का सूचना मिली कि ओमेक्स सिटी के नजदीक रोहतक-दिल्ली रेलवे लाइन के किनारे नाले में एक खोपड़ी तैयार रही है। पानी के अंदर हड्डी हैं। किसी ने हत्या करके शव नाले में फेंका है या डूबने से मौत हुई है। झाड़ियां व सुनसान एरिया होने के कारण किसी का ध्यान यहां तक नहीं गया। सुबह घूमने गए एक युवक की नजर पानी के ऊपर तैर रही खोपड़ी पर पड़ी। मामले की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। शिवाजी कॉलोनी व आईएमटी थाने की पुलिस मौक पर पहुंची। तय हुआ कि एरिया आईएमटी थाने में आता है। इसके बाद आईएमटी थाना पुलिस ने खोपड़ी व दूसरी हड्डी कब्जे में ली।

आईएमटी थाना प्रभारी हवाकौर का कहना है कि पुलिस को मौके पर टुकड़ों में शव मिला है। खोपड़ी कहीं तैर रही थी तो हड्डी व बाकी कंकाल कन्हेली गांव के खेत में मिला। पुलिस ने खोपड़ी व हड्डियां एकत्रित करके पीजीआई भेज दी है। एफएसएल जांच के बाद पता लग सकेगा कि शव महिला का है या पुरुष का।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular