Sidhu, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उन पर तीखे वार किए है. सिद्धू ने अपने ट्वीटर हैंडर पर लिखा कि आप ईमानदारी की बात करते हो, लेकिन आपकी आबकारी नीति से दिल्ली में 9 महीने में 2200 करोड़ का नुकसान हुआ.
ये 2200 करोड़ किसकी जेब में गए. हर कोई इस नीति के माध्यम से आप पर चोरी का आरोप लगा रहा है. सिद्धू ने ये सब अरविंद केजरीवाल का नाम लिखे बिना कहा है.
उन्होंने सवाल किया है कि इस बार मानहानि क्यों नहीं? आपकी गारंटियां बिना बजटीय आवंटन वाले फ्लैट टायर की तरह है. आपको बता दें कि इस ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिद्धू ने टैग किया है.
साथ ही कहा कि आपकी सरकार राज्य के लिए बिना किसी आय के उधारी पर चल रही है जो इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि आप आज पंजाब में फलते-फूलते माफिया के मैनेजर इन-चीफ हैं. देखा जा सकता है कि 12 घंटे पहले किए गए ट्वीट को 65 हजार लोग लाइक कर चुके हैं, और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतीक्रिया भी दी है.
Jalandher bypoll सीट लाया नया मोड़ हरियाणा के BJP नेता करेंगे सहयोग
आपको बता दें कि पंजाब के चुनावी दौर में सिद्धू का इस प्रकार का ट्वीट से क्या खलबली मचेगी यह तो सभी जानते है, इस समय सभी का ध्यान चुनाव पर है सरकार पर उठाए गए सवाल पर चुनाव पर किताना असर पडेगा या नहीं पड़ेगा ये वोट के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल इस ट्वीट को लेकर विरोधी पार्टी से कोई प्रक्रिया अभी तक नहीं आई है.