Sunday, September 22, 2024
HomeपंजाबSidhu ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की, हाईकोर्ट में आज...

Sidhu ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Sidhu security, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. हाई कोर्ट उनकी याचिका पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा. कांग्रेस नेता ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा ‘वाई’ श्रेणी से ‘जेड+’ कर दी जाए

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की है उन्होंने याचिक में कहा कि उनकी सुरक्षा को Y से बढ़ा कर Z प्लस किया जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है. इस दौरान उन्होंने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पहले उन्हें जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी है.

इस कारण केंद्र ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी थी. रोड रेज मामले में जब वह जेल गए तो सुरक्षा वापस ली गई थी. तब आश्वासन दिया गया था कि जब वह जेल से बाहर आएंगे तो उन्हें सुरक्षा वापस कर दी जाएगी.

अंबाला में सरकारी स्कूल की छत का लेंटर गिरने से मजदूर घायल

सिद्धू का कहना है कि अब जब वह जेल से रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा को कम करके Y कैटेगरी कर दिया गया है. सिद्धू ने कोर्ट को यह भी बताया कि करीब 4 दिन पहले ही उनके घर की छत पर एक अज्ञात व्यक्ति भी देखा गया है.

इस मामले में पटियाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. सिद्धू ने बताया की उनकी जान को खतरा है, ऐसे में उन्हें दी गई सुरक्षा बहुत कम है. अब सिद्धू की इस याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular