Thursday, March 28, 2024
HomeहरियाणारोहतकWPL में आया शेफाली वर्मा का तूफान,आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की...

WPL में आया शेफाली वर्मा का तूफान,आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

जियो सिनेमा पर 'आकाशवाणी' शो पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैंने कहा था कि मुझे दिल्ली कैपिटल्स की टीम बहुत मजबूत लग रही है, उन्हें पहले बैटिंग का निमंत्रण मिला और उसके बाद तो शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने जिस तरह से ठोकाई की वह देखना शानदार था। वर्मा जी की बेटी ने किया कमाल।'

रोहतक। WPL (महिला प्रीमियर लीग) की यूं तो अभी शुरुआत ही हुई है, लेकिन इसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का वो नजारा सामने आ रहा है जिससे एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। शनिवार को जहां ओपनिंग मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने वुमन टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (207 रन) बनाया तो वहीं दूसरे ही दिन रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ दोपहर को खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स की ओपनर और कप्तान मेग लैनिंग के साथ ही शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रन ठोक डाले। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

हरियाणा के रोहतक शहर की शैफाली काफी लंबे समय बाद वे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही हैं। उन के बेहतर प्रदर्शन से उनके प्रशंसकों में खुशी है। वहीं अगले मैच में उनको फिर से अच्छा स्कोर बनाते हुए देखना चाहते हैं। ताकि वे शतक के बाद शेफाली के जश्न को देख पाएं। शेफाली वर्मा ने कहा कि मैच में अच्छा स्कोर करना बहुत जरूरी था। काफी समय बाद अच्छा स्कोर किया, जिसका जश्न भी किया। 50 रन होने के बाद उनका लक्ष्य था कि वे शतक लगाएं, लेकिन वे पहले मैच में अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई। अब आगे अगर ऐसी पारी मिली तो शतक जरूर लगाएंगी।

शैफाली ने कहा कि काफी समय के बाद 50 रन लगे हैं। जिसके लिए सेलिब्रेशन था। अगर शतक पूरा होता तो और भी अलग सेलिब्रेशन देखने को मिलता। दर्शकों के लिए शतक लगाने पर सेलिब्रेशन करने का सस्पेंस रखा और कहा कि यह देखने वाला होगा। साथ ही वे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम एकसाथ मजे से खेल रही है। सभी एक-दूसरे पर मैच व ग्राउंड में विश्वास कर रहे हैं। पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करके जीत के इरादे से ही मैदान में उतरेगी। इसके लिए सभी आपस में मदद भी कर रहे हैं। यहां मैच खेलकर अच्छा अनुभव रहा, सहयोग भी पूरा मिल रहा है।

आपको बता दें WPL में अब तक हुए मैच में शैफाली वर्मा बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। शैफाली वर्मा ने हीं सबसे बड़ा स्कोर जड़ने में सफलता हासिल की। पहले मैच में ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। 4 छक्के व 10 चौकों की मदद से 186.66 के स्ट्राइक रेट से वे 84 रन बनाने में सफल रही। इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शैफाली वर्मा की जमकर तारीफ की।

जियो सिनेमा पर ‘आकाशवाणी’ शो पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने कहा था कि मुझे दिल्ली कैपिटल्स की टीम बहुत मजबूत लग रही है, उन्हें पहले बैटिंग का निमंत्रण मिला और उसके बाद तो शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने जिस तरह से ठोकाई की वह देखना शानदार था। वर्मा जी की बेटी ने किया कमाल।’ आकाश चोपड़ा ने इसके बाद मारिजाने काप और जेमिमाह रॉड्रिगुएज की भी जमकर तारीफ की है।

मारिजाने ने 17 गेंद पर नॉटआउट 39 जबकि जेमिमाह ने 15 गेंद पर नॉटआउट 22 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘आरसीबी ने मैच में वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन मारिजाने और जेमिमाह ने स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही। मुझे स्मृति मंधाना की कप्तानी भी 50-50 ही लगी।’

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular