Thursday, November 14, 2024
Homeधर्मसावन के 5वें सोमवार पर बन रहा है खास संयोग, ऐसे करें...

सावन के 5वें सोमवार पर बन रहा है खास संयोग, ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा

Sawan Somwar 2023: 7 अगस्त 2023 को सावन का 5वां सोमवार पड़ रहा है। इस सोमवार को शाम तक भ्रदा का साया रहेगा और इसके साथ ही कुछ और विशेष संयोग भी रहेंगे। 5वें सावन सोमवार के दिन अधिक मास की सप्तमी तिथि पड़ रही है। इस दिन अश्विनी नक्षत्र भी रहेगा।

अश्विनी नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 1 बजकर 16 मिनट तक है। सावन सोमवार के दिन 2 और खास योग बन रहे हैं। पहला योग है रवि योग। इस दिन रवि योग  सुबह 5 बजकर 46 मिनट से अगले दिन यानी 8 अगस्त रात 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। शूल योग 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है।

शिव पूजन शुभ मुहूर्त 

पांचवे सावन सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए तो पूरा दिन ही शुभ है। इस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है। इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 21 मिनट से सुबह 05 बजकर 03 मिनट तक है।

शिव पूजन विधि 

भगवान शिव की पूजा करने के लिए सुबह सवेरे स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लिया जाता है। भक्त शिव मंदिर जाते हैं और पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। भोलेनाथ के समक्ष धतूरा, भांग, बेलपत्र, मदार की माला और फल आदि चढ़ाए जाते हैं। दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर शिव जी आरती  की जाती है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में दलित की पीट-पीटकर हत्या, चौराहे पर फेंककर किया हत्या का ऐलान

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular