Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में धूमधाम से मनाएं जायेंगे संत कबीर जी जन्मोत्सव एवम् संत...

रोहतक में धूमधाम से मनाएं जायेंगे संत कबीर जी जन्मोत्सव एवम् संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर के 19वां स्थापना दिवस

रोहतक में संत कबीर जी जन्मोत्सव एवम् संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर के 19वां स्थापना दिवस पर भाईचारा बनाओ समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

रोहतक। रोहतक की तेज कालोनी में संत कबीर जी जन्मोत्सव एवम् संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर के 19वां स्थापना दिवस पर भाईचारा बनाओ समारोह का भव्य आयोजन 4 जून को सुबह 10 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हल्का कलानौर के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं श्री कृष्ण कलानौर जी तथा समारोह अध्यक्ष कैप्टन बलवन्त सिंह भौरिया है। इस पावन पर्व पर विशाल भण्डारे का आयोजन श्रीमती निर्मला राठी की ओर से किया जा रहा है।

हल्का कलानौर के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं श्री कृष्ण कलानौर जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाईचारा बढ़ाना व अखंडता के लिए काम करना है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता में वृद्धि हो और समाज का विकास हो और महापुरुषों के सपने भी साकार हो। एकीकरण का मतलब सामाजिक बुराईयों को रोकना व सभी को एक धागे में पिरोना है। मनुष्य का जीवन बड़े भाग्य से मिलता है, इसलिए हमारा उद्देश्य समाज को प्रेम और आपसी भाईचारे की दिशा में लगाकर समाज को उन्नति की ओर ले जाना है।

कार्यक्रम में निमंत्रण देने गांव पहुंचे श्री कृष्ण

यही भावना के साथ श्री कृष्ण जी पिछले कई दिनों से वे गणमान्य लोगों को साथ लेकर गांव गांव में गए और ग्रमीणो तथा पंच प्रतिनिधियों से जाकर मिले और इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। श्री कृष्ण जी और समारोह के आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों से भी प्रार्थना की कि सभी इस पावन अवसर पर भारी संख्या में पहुँच कर समारोह की शोभा बढाये और भाई चारे के उद्देश्य को सफल बनाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular