Saturday, November 23, 2024
Homeदेशकाशी विश्वनाथ मंदिर में घर बैठे कर सकते हैं रुद्राभिषेक

काशी विश्वनाथ मंदिर में घर बैठे कर सकते हैं रुद्राभिषेक

सावन के महीने में आप भी घर बैठे काशी विश्वनाथ मंदिर  (Kashi Vishwanath Temple) में रुद्राभिषेक कर सकते हैं। इस सेवा के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से नई शुरुआत की गई है। सावन के महीने में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था की है। बीते सोमवार को इसका सफल ट्रायल किया गया इस ट्रायल के बाद अब भक्त सावन के सोमवार को इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर सकेंगे।

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक आधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी कि मंदिर की इस व्यवस्था के अंतर्गत भक्त सावन के सोमवार पर घर बैठ कर बाबा का रुद्राभिषेक, दर्शन और शिखर दर्शन कर पायेंगे। इस व्यवस्था के लिए 700 रुपए का टिकट निर्धारित किया गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए ऐसे करें बुकिंग

भक्तों को ऑनलाइन रुद्राभिषेक करने के लिए मंदिर के ऑफिशियल वेबसाइट www.shrikashivishwanath.org पर विजिट कर टिकट बुक करना होगाष उसके बाद, मंदिर की ओर से नियुक्त अर्चक मंदिर में ऑनलाइन माध्यम से भक्तों से जुड़ कर ये रुद्राभिषेक करायेंगे और भक्तों को बाबा का दर्शन करायेंगे।

पहले यह व्यवस्था सावन के सोमवार के दिन लागू नहीं होती थी, लेकिन इसको फिर से शुरू किया गया है। जिससे सोमवार के दिन श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन रुद्राभिषेक, ज्योतिर्लिंग का दर्शन और स्वर्ण शिखर का दर्शन कर सकें। इसके लिए मंदिर की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अगले सोमवार को यह और भी भव्य रुप से किया जायेगा।

विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह समेत शिखर तक का वेबसाइट के माध्यम से कराया

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह समेत शिखर तक का वेबसाइट के माध्यम से कराया जाएगा दर्शन। नई व्यवस्था लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा विदेशों के भक्त करायेंगे रुद्राभिषेक। शिव भक्तों की भीड़ की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के द्वारा ट्रायल के तौर पर सोमवार के दिन तीन से चार टिकट काटकर वसूली रुद्राभिषेक कराया गया।

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरपंच और पंचों के लिए खट्टर सरकार का बड़ा फैसला

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular