Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के नए IG राकेश कुमार आर्य ने संभाला पदभार, क्राइम पर...

रोहतक के नए IG राकेश कुमार आर्य ने संभाला पदभार, क्राइम पर लगेगी लगाम

आईजी राकेश कुमार 2016 में रोहतक के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 2003 बैच के आईपीएस राकेश आर्य ने कार्यकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए है।

रोहतक। रोहतक के नए IG राकेश कुमार आर्य ने कार्यभार संभाल लिया। 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रोहतक रेंज से पहले ही अच्छी तरह से परिचित हैं। आईजी राकेश कुमार आर्य पूर्व में रोहतक तथा भिवानी जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रोहतक आईजी का कार्यभार संभालने के बाद उन्हें पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी ने कहा कि रोहतक मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रेंज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ साइबर व अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। नशे पर लगाम कसने के अलावा जुर्म और अपराधियों पर ख़ास नजर रहेगी। क्रिमिनल्स की गतिविधियों पर शिकंजा कसा जायेगा इसलिए टीम वर्क किया जायेगा।

आपको बता दें आईजी राकेश कुमार 2016 में रोहतक के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 2003 बैच के आईपीएस राकेश आर्य ने कार्यकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए है। इसके अलावा वह कई जिलों में पुलिस अधीक्षक, डीसीपी गुरुग्राम, डीआईजी गुप्तचर विभाग व डीआईजी प्रशासन एवं कानून व्यवस्था के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। रोहतक से पहले हिसार रेंज के आईजी रहे हैं और रोहतक की पूर्व आईजी ममता सिंह के छुट्टी के दौरान रोहतक रेंज आईजी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं। इस वजह से वे रोहतक से अच्छी तरह से परिचित हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular