Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बेटियों के जबरा दांव, वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में एक ने...

रोहतक की बेटियों के जबरा दांव, वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में एक ने गोल्ड तो दूसरी ने दिलाया सिल्वर

रोहतक की गांव पिलाना की किसान की पहलवान बेटी सविता दलाल ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता तो वहीँ वर्ल्ड चैंपियनशिप इस्तांबुल तुर्की में सत्यवान अखाड़े की पहलवान मुस्कान ने सिल्वर मेडल जीता है।

रोहतक। रोहतक जिले की दो बेटियों ने अपने जबरदस्त दांव दिखाते हुए विदेशी पहलवानों को चित कर अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। सर छोटूराम खेल स्टेडियम के कुश्ती अखाड़े की महिला पहलवान सविता दलाल ने अंडर-17 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। उसका रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता तुर्की के इस्तांबुल में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक खेली गई थी। सविता दलाल ने 61 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

गोल्ड मेडल विजेता पहलवान सविता दलाल का रोहतक पहुंचने पर स्वागत

गांव पिलाना निवासी सविता पिछले करीब 6 साल से सर छोटू राम स्टेडियम के अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास कर रही है, जिसकी बदौलत पिछले 2 साल में वह 5 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 2 गोल्ड मेडल वर्ष 2022 में और 3 गोल्ड मेडल वर्ष 2023 में जीते हैं। सविता ने अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल विजेता महिला कुश्ती पहलवान सविता ने बताया उसे गोल्ड मेडल जीतने की खुशी है। इसका श्रेय उसने अपने कोच और परिवार वालों को दिया।

सविता दलाल ने यह गोल्ड मेडल जापान की ओनो को 9-6 से हराकर जीता है। आगे लक्ष्य ओलिंपिक में मेडल जीतना है। उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है। सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता बहुत मेनहत करती है। सविता लगातार 2 साल से गोल्ड मेडल जीत रही है। सामान्य किसान परिवार में जन्मी सविता दलाल का लक्ष्य ओलिंपिक में मेडल जीतना है।अब वह 14 अगस्त से जॉर्डन में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर-20 में हिस्सा लेने जाएगी।

अखाड़े में पहुँचने पर सिल्वर मेडल विजेता पहलवान मुस्कान का किया गया स्वागत

वहीँ सत्यवान अखाड़े की पहलवान मुस्कान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप इस्तांबुल तुर्की में शिरकत की। इस चैंपियनशिप में पहलवान मुस्कान ने 46 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। मुस्कान के अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में गुरु सत्यवान, अर्जुन अवॉर्डी राजबीर, भीम अवॉर्डी एनआईएस संदीप कोच, रवि कोच, अंकित कोच और पहलवान व बुजुर्ग मौजूद रहे। बीते 9 जून से 18 जून एशिया चैंपियनशिप किर्गिस्तान में की गई। मुस्कान ने 46 किलो में सिल्वर पदक हासिल किया। वहीं 2022 में भी मुस्कान ने एशिया और वर्ल्ड में 40 किलो वर्ग में गोल्ड प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular