Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने चलाया महासफाई अभियान

रोहतक : डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने चलाया महासफाई अभियान

डेरा संचालक गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर बाहर आने के बाद श्रद्धालु खुश, उत्साह से की शहर की सफाई

रोहतक। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन गुरमीत राम रहीम 6 साल बाद 25 जनवरी को जेल से बाहर हैं। इस दिन डेरा के संत शाह सतनाम जी महाराज के जन्मदिवस के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर डेरा के श्रद्धालु काफी उत्साह में है। इसके लिए डेरा को सजाया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा की संगत द्वारा सोमवार से प्रदेश भर में महासफाई अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान जिला सिरसा में भी सुबह 10 बजे से सफाई अभियान शुरू किया अभियान शाम चार बजे तक समाप्त हुआ। अभियान की शुरुआत डेरामुखी ने जूम एप के माध्यम ऑनलाइन होकर की।

रोहतक ही नहीं पूरे प्रदेश में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा डेरामुखी के बाहर आने व शाह सतनाम महाराज के अवतार माह के अवसर पर ये अभियान शुरू किया गया है। डेरा द्वारा ये अभियान 5 सालों बाद किया गया है। डेरामुखी के जेल जाने के बाद से बड़े स्तर का कोई भी अभियान नहीं चलाया गया था। आज सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक हरियाणा के 22 जिलों के 7422 गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में सफाई अभियान चलाया गया। शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए संगत ने विभिन्न गलियों, चौक-चौराहों पर सफाई की है। यह सफाई अभियान शहरों के साथ-साथ गांवों में भी चलाया गया।

शनिवार रात को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि डेरे के भंडारे और डेरा मुखी के इस बार जेल से बाहर होने की खुशी में हरियाणा भर में महा सफाई अभियान चलाया जाएगा। 23 तारीख यानी सोमवार को हरियाणा के हर गांव और शहर में डेरा श्रद्धालु सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए गांवों के पंच, सरपंचों और शहरों में पार्षदों व चेयरमैनों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया गया था। मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि पूरा दिन सफाई अभियान चलाकर पूरे हरियाणा को चकाचक किया जाएगा। इस अभियान को लेकर रविवार को रोहतक के नामचर्चा घर में रोहतक क्षेत्र के डेरा श्रद्धालुओं की मीटिंग हुई थी।

मीटिंग में अभियान के लिए शहर को चार जोन में बांट दिया गया। कैनाल रेस्ट हॉउस से अभियान शुरू किया गया और सैंकड़ों की संख्या में डेरा प्रेमी इस अभियान में जुड़ गए। सभी को ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की वर्दी पहनकर आने को कहा गया था और सफाई के दौरान सभी वर्दी में नजर आये । बता दें कि अंतिम बार 2017 में बड़े स्तर पर यह भंडारा मनाया गया था, तब डेरा मुखी को सजा नहीं हुई थी लेकिन उस वर्ष कुछ माह बाद ही डेरा मुखी जेल चले गए। फिर डेरा में कार्यक्रमों में उस तरह की रौनक कभी नजर नहीं आई जो डेरा मुखी के रहते होती थी, लेकिन इस बार 6 वर्ष बाद यह भंडारा डेरा प्रेमियों के लिए खास है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular