रोहतक। रोहतक में आए दिन क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रोहतक पुलिस ने सोमवार को सीलिंग अभियान चलाया है। क्राइम पर लगाम लगाने और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए खुद नवनियुक्त आईजी राकेश आर्य के साथ एसपी रोहतक सभी अधिकारीयों के साथ फील्ड में उतरे हैं। आज सुबह 9 बजे से अभियान शुरू किया गया है जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
रोहतक पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सिंघम मोड में है। पुलिस विभाग की तरफ से शनिवार रात को भी नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया था और आज सिलिंग अभियान चला कर पुलिस अपराधियों को संदेश दे रही है कि शहर में क्राइम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अभियान के तहत खुद नवनियुक्त आईजी राकेश आर्य के साथ एसपी रोहतक फील्ड में उतरे हैं। उन्होंने अधिकारियो के साथ नाकों पर जाकर जांच की। पुलिस विभाग की तरफ से शहर में 70 नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और इस दौरान चालान भी काटे जा रहे हैं। शहर के अंदर ही 26 जगह नाके लगे हुए हैं। सभी चौकी इंचार्ज व थाना इंचार्ज भी फील्ड में मौजूद हैं।
सीलिंग अभियान के दौरान पूरे जिले की पुलिस फोर्स 70 पीसीआर और राइडर से पेट्रोलिंग कर रही है। जिले के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों के द्वारा नाकों की चेकिंग कर रही है।