Friday, July 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस के दामन पर दाग, इस वजह से हेड कॉस्टेबल के...

रोहतक पुलिस के दामन पर दाग, इस वजह से हेड कॉस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में जहां एक तरफ चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर पुलिस के एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि राज्य के पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में जनता से वोट की अपील की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रोहतक के जसिया गांव निवासी पुलिसकर्मी रूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

सदर थाना के एसएचओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रूपेंद्र रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर रूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल, पुलिसकर्मी रूपेंद्र पंचकूला में डायल 112 पर तैनात हैं। बता दें कि 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू किया गया है। रूपेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने 26 अप्रैल और 28 अप्रैल को रोहतक के कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में होने चुनाव प्रचार में भाग लिया और उनके पक्ष में वोट के लिए अपील की।

बताया जा रहा है कि 9 मई को भी पुलिसकर्मी ने जसिया गांव की चौपाल में चुनावी सभा में भाग लिया था। हरियाणा पुलिस में सरकारी कर्मचारी होने के नाते कोई भी कर्मचारी आचार संहिता तहत चुनाव प्रचार का समर्थन नहीं कर सकता है, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular