Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्करों को चरस-अफीम उपलब्ध करवाने वाला...

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्करों को चरस-अफीम उपलब्ध करवाने वाला सप्लायर, नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

सीआईए प्रभारी अनेश ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शहमद मियां है जो जयमंगलापुरा का रहने वाला है। जो नशीले पदार्थ की सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे अन्य मामलों के खुलासे किए जा सके।

रोहतक। रोहतक पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हरियाणा के तस्करों को चरस एवं अफीम उपलब्ध करवाने वाला सप्लायर रोहतक़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सीआईए रोहतक स्टाफ ने नशा सप्लायर को नेपाल बॉर्डर से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी को सीआईए की टीम रोहतक लेकर आई। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीआईए प्रभारी प्रथम अनेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ 12 मई को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 4 किलो चरस बरामद की गई थी। पकड़े गए आरोपियों में जगदीप निवासी विशाल नगर, नवीन निवासी सराय मोहल्ला, रितिक निवासी पाडा मोहल्ला व सोमी निवासी गांव बुढ़ा खेड़ा जींद शामिल था। पकड़े गए आरोपियों के पूछताछ कर उनको कोर्ट में पेश किया था। इसके साथ ही दो आरोपियों को छह दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस नेपाल के लिए रवाना हुई थी। रिमांड पर लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सीआईए प्रभारी अनेश ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शहमद मियां है जो जयमंगलापुरा का रहने वाला है। जो नशीले पदार्थ की सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे अन्य मामलों के खुलासे किए जा सके। पुलिस का कहना है कि शहमद मियाँ डिमांड के मुताबिक बॉर्डर पार जाकर नेपाल से नशीले पदार्थ भारत लाता है। वह बीच का मुनाफा कमाकर आगे सप्लाई देने का काम करता है। सीआईए प्रभारी अनेश ने बताया कि आरोपी शहमद मियां से स्टाफ पूछताछ कर रहा है। आरोपी से और भी खुलासे हो सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular