रोहतक। नगर निगम आयुक्त ब्रहमजीत सिंह रांगी ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कचरे से संबंधित बातचीत की और बताया कि (निर्माण एवं विध्वंस सामग्री) के निपटान हेतु अहम कदम उठाये जाने अतिआवश्क है।
इस कार्य हेतु अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि नगर निगम, रोहतक व महम, सांपला व कलानौर, पालिका में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ताकि कचरे के निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार करवाकर उसका निष्पादन हेतु उचित कदम उठाये जा सके।
आमजन से भी अपील है कि (निर्माण एवं विध्वंस सामग्री) सड़क के किनारे, खाली प्लाटों अथवा इधर-उधर (निर्माण एवं विध्वंस सामग्री) न डालें, इसे केवल नगर निगम द्वारा चिन्हत स्थल जेल रोड़, गांव सुनारियां पर ही डाले।
पूर्व में बैठक के दौरान अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि नगर निगम, रोहतक में स्थित पार्कों में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। जैसे कि साफ-सफाई, फुटपाथ टूटे हुए न हो, पार्कों के अंदर पानी ठहराव न हो तथा उनमें रोशनी व लाइट की उचित व्यवस्था हो ताकि भ्रमण करने में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आज भी नगर निगम क्षेत्र में स्थित कुछ पार्को का निरक्षण कर, सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए।