Thursday, January 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : गड्ढे में दबा मिला 40 वर्षीय युवक का शव, पुलिस...

रोहतक : गड्ढे में दबा मिला 40 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव में बुधवार को एक युवक का शव गड्ढे दबा मिला है। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया गया है। मृतक की पहचान प्रजीत उर्फ तांगा पुत्र रतन सिंह के रूप हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रजीत कई दिनों से लापता था। बुधवार को पुलिस को गद्दी खेड़ी गांव में पीर वाली गली के पीछे शामलात जमीन में शव दबे होने की सूचना मिली तो डीएसपी कलानौर राकेश मलिक व बहुअकबरपुर पुलिस टीम ने माैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

मृतक 28 दिसंबर को लापता हुआ था। मृतक की पत्नी ने इस बारे में बहु अकबरपुर थाने में  शिकायत दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular