Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर हुई लूट, बदमाशों ने सरिए से व्यक्ति पर किया...

रोहतक में फिर हुई लूट, बदमाशों ने सरिए से व्यक्ति पर किया हमला, मोबाइल और बाइक लेकर फरार

गांव सिंघवा के सरपंच नरेश ने बताया कि इस घटना का पता लगते ही वह भी महम पहुंचा। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। बाइक से जा रहे एक व्यक्ति पर सरिये से अचानक हमला कर फोन और बाइक लूट ली। वह महम में अपने ताऊ को लेने हिसार से बाइक पर जा रहा था। उसी दौरान चोरी की बाइक पर आए 3 बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट करते हुए फोन लूटकर फरार हो गए। जिस बाइक पर बदमाश आये थे उसे वही छोड़ गए।

हिसार के गांव सिंघवा खास के सरपंच नरेश के भाई रविन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हलवाई का काम करता है। वह बाइक पर अपने ताऊ को लेने के लिए महम आ रहा था। जब वह महम के शेरे पंजाब ढाबा से शहर की तरफ बढ़ा तो पीछे से एक बाइक आई। उस बाइक पर 3 युवक सवार थे। बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक आगे अड़ाकर रास्ता रोक दिया। जिसके कारण रविन को अपनी बाइक रोकनी पड़ी। एक युवक ने लोहे के सरिए से पहले उसके सिर पर वार किया। हेलमेट पहने हुए होने के कारण वह बच गया। इसके बाद कमर व हाथों सहित अन्य शरीर पर सरिया मारा।

सरिए लगने के कारण रविन को गंभीर चोटें आई। तीनों बदमाशों ने रविन का मोबाइल छीन लिया। साथ ही बाइक भी छीनकर फरार हो गए। हालांकि आरोपी युवक जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, उसे घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। तीनों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। गांव सिंघवा के सरपंच नरेश ने बताया कि इस घटना का पता लगते ही वह भी महम पहुंचा। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस के माध्यम से पता चला है कि बदमाश जो बाइक छोड़कर गए थे वह भी दो-तीन दिन पहले नरवाना से चोरी की थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular