Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बढ़ रहे रोडरेज के मामले, कार हटाने के लिए कहा...

रोहतक में बढ़ रहे रोडरेज के मामले, कार हटाने के लिए कहा तो पिता पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला

रोहतक के भिवानी रोड पर कार सवार युवकों ने पिता पुत्र को स्लाइगार और रॉड से पीटा, बीच रास्ते में कार खड़ी कर शराब पी रहे युवकों को गाड़ी हटाने के लिए कहना पड़ा भारी

रोहतक। रोहतक में आये दिन रोडरेज के मामले बढ़ रहे हैं। चाहे बजरंग भवन पर आधी रात को मारपीट का मामला या फिर दुर्गा कालोनी पर अधिवक्ता की पिटाई, पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामलों की शहर में बाढ़ आ गई है। ऐसा ही एक मामला देर रात को भिवानी रोड पर वृद्ध आश्रम के नजदीक का सामने आया है।

रात करीब डेढ़ बजे चंडीगढ़ से लौट रहे पिता-पुत्र ने बीच सड़क पर दो कारे खड़ी कर शराब पी रहे युवकों को रास्ते से कार हटाने के लिए कहना भारी पड़ गया। कार हटाने की बात कहते पहले युवकों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया फिर शराबी युवकों ने पिता पुत्र से मारपीट शुरू कर दी। शिवनगर निवासी राजेश के बयान पर युवकों के खिलाफ बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय राजेश ने दी शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। अपने बेटे हिमांशु के साथ चंडीगढ़ गया था। रात करीब डेढ़ बजे दोनों कार से वापस लौट रहे थे। जब वृद्ध आश्रम भिवानी रोड के पास पंहुचे तो दो कार रास्ते में खड़ी थी। उनमें सवार चार-पांच युवकों ने शराब पी रखी थी। उसने नीचे उतरकर गाड़ी हटाने के लिए बोला तो दो युवकों ने कहा कि, घणा नवाब बण रहै के।

इतना कह कर शराबी युवक कार में पहले से मौजूद रॉड और सलाईगर निकाल कर ले आये और दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। उसका बेटा बचाने आया तो उसे भी पीटा। सिर में रॉड लगने से राजेश बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बेटे हिमांशु ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अज्ञात युवकों की खोज शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular