Friday, March 29, 2024
Homeखेल जगतएयर एम्बुलेंस से ऋषभ पंत देहरादून से मुंबई शिफ्ट, कोकिलाबेन अस्पताल में...

एयर एम्बुलेंस से ऋषभ पंत देहरादून से मुंबई शिफ्ट, कोकिलाबेन अस्पताल में ये खास डॉक्टर करेंगे आगे का इलाज

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बुधवार शाम एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया और उन्हें तुरंत कलिना हवाई अड्डे से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में शिफ्ट कर दिया गया है। ऋषभ पंत को दोपहर के समय देहरादून से एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई लाया गया। बता दें कि 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से ऋषभ पंत के मेडिकल रिलीज जारी की गई। उसमें कहा गया कि ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है। यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बीसीसीआई की स्पेशल मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज होगा। सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे।

बीसीसीआई के एक बयान में कहा गया कि ऋषभ की सर्जरी और लिगामेंट टियर के लिए बाद की प्रक्रियाएं होंगी और उनके ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी। बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

बता दें कि बीते शनिवार तड़के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए भीषण हादसे के बाद ऋषभ पंत का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। पांच दिन उपचार के बाद अब बीसीसीआई ने उनको मुंबई शिफ्ट करने का फैसला लिया है। ऋषभ पंत नई दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे और अपनी मर्सिडीज कार चला रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया और सड़क के दूसरी तरफ उतरने के बाद उनकी कार में आग लग गई। जलती हुई कार से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने पंत की मदद की क्योंकि उन्हें विंडशील्ड तोड़कर इससे बाहर कूदना पड़ा था। उसके बाद उनको पास के ही अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular