Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, लॉटरी से खुली रिक्शा चालक की किस्मत, बना करोड़पति

Punjab, लॉटरी से खुली रिक्शा चालक की किस्मत, बना करोड़पति

Punjab, लॉटरी मिलने के सपना तो हर व्यक्ति देखता है लेकिन ये सपना शायद ही किसी का पूरा होता होगा. पंजाब के मोगा के धर्मकोट के गांव लोहगढ़ के एक गरीब रिक्शा चालक को ढाई करोड़ रुपये की बैसाखी बंपर मिली है. रिक्शा चालक का नाम गुरदेव सिंह उम्र 90 वर्ष है, उनके कमाई का एक मात्र सहारा रिक्शा चलाकर गुजारा करना है.

गुरदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये का बैसाखी बंपर खरीदा था, वह पहले लॉटरी का टिकट खरीदता था लेकिन हाथ कुछ नहीं आता था, पर इस बार किस्म उसके साथ थी मात्र 500 रुपये में वह करोड़पति बना गया. इसे कहते है किस्मत का चमकना.

जिस एजेंट से उसने यह बंपर खरीदा था, जब वह उसके घर आया और बताया कि उन्होंने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. आज उसके घर में खुशी का माहोल है एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है.

Haryana Corona: हरियाणा में बेकाबू हो रहा कोरोना, 

आपको बता दें कि गुरदेव सिंह ने पिछले 40 वर्षों से सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरते थे ताकि कोई सड़क हादसे में मारा न जाए. साथ ही सड़क के किनारे पेड़ पौधे को पानी देते थे.

लगता है पिछले 40 साल से गुरदेव सिंह ने जो सेवा की है, आज उसी सेवा का उन्हें फल मिला है. गुरदेव सिंह ने कहा कि इस पैसे से वह अपने बच्चों के लिए एक अच्छा घर बनाएंगे, साथ ही गरीब लोगों का सेवा करेंगे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular