Tuesday, April 23, 2024
Homeहरियाणाहिसाररिटायर्ड अफसर ने बहू को फार्म हॉउस पर बुला किया ये काम,...

रिटायर्ड अफसर ने बहू को फार्म हॉउस पर बुला किया ये काम, लगे गंभीर आरोप

बहू ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, कहा - फार्म हाउस बुलाकर बोला- फ्रेंडशिप कर लो, नौकरी दिला दूंगा, दर्ज हुआ मामला

हिसार। हरियाणा के रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर राजकुमार बैनीवाल पर उसकी महिला रिश्तेदार ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला आरोपी की रिश्ते में बहू लगती है। आदमपुर पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं राजकुमार बैनीवाल पर 24 जनवरी की रात को उनके फार्म हाउस पर हमला हुआ था और इसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं का मामला दर्ज किया है।

महिला ने पुलिस को दी गई जानकारी में कहा कि उसकी शादी 4 जुलाई 2022 को हुई थी। वह अभी पढ़ाई कर रही है। राजकुमार बैनीवाल रिश्ते में उसका ताया ससुर लगता है। वह हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड से चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर रिटायर्ड हैं। बैनीवाल पंचकूला में अपने परिवार सहित रहता है और कभी-कभी अपने फार्म हाउस चूली बागडियान किशनगढ़ में अकेला आता-जाता रहता है। 6 अगस्त को उनके घर पर रिसेप्शन पार्टी थी। 7 अगस्त को ताया ससुर उनके घर पर आया और सास के सामने मेरे नाम और शिक्षा पूछी। इसके बाद कहा कि वह पंचकूला में बड़ा अधिकारी है। उसे वह पंचकूला में ही नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

महिला ने शिकायत में बताया कि इसके बाद ताया ससुर ने वॉट्सऐप पर कॉल की। उन्होंने उसे पंचकूला आने के लिए कहा। इसके साथ पति के साथ यहीं पर किराए पर रहने के लिए कहा। इसके बाद वॉट्सऐप पर गलत बात कही। जो कि पति को भी बता दी थी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को शाम 4 बजकर 22 मिनट पर ताया ससुर ने फोन कॉल की और कहा कि 22 जनवरी को फार्म हाउस किशनगढ़ पर आ जाना। साथ ही अकेले ही आने के लिए कहा। ये सारी बातें मैने अपनी पति और सास को बताई। पति ने उसकी पूरी बात रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा।

जब वह फार्म हाउस पर गई तो पार्क में उसने उसे नौकरी लगवाने के बदले दोस्ती करने की बात कही। साथ ही जब वह उठकर जाने लगी तो अश्लील हरकत की। उसकी बाते मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद वह फार्म हाउस से भाग गई। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें हरियाणा के रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर राजकुमार बैनीवाल पर 24 जनवरी को इसी फार्म हाउस पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया। राजकुमार बैनीवाल ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि वह पंचकूला मकान नंबर 4 सेक्टर 14 में रहता है। हिसार स्थित अपने फार्म हाउस चूली रोड किशनगढ़ पर आता जाता है। 19 जनवरी को वह पंचकूला से फार्म हाउस आया था। 24 जनवरी को वह खाना खाकर फार्म हाउस के ऊपर बने कमरे में लेट गया।

बैनीवाल ने बताया कि रात 11 बजे गांव के तीन युवक और एक अन्य व्यक्ति मेरे कमरे में आए। वे उसे बार- बार नौकरी लगाने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने कहा कि जब कहीं बात बनेगी तो बता दूंगा। इसी रंजिश में चारों ने उसकी रॉडों से पिटाई की। आरोपियों ने रॉड से सिर, मुंह और टांग पर वार किए। राजेश और सुधीर ने उसे पहले अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और फिर हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular